अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा-आजम खान पर हो रहा है अन्याय

अखिलेश यादव ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना, कहा- आजम खान पर हो रहा अन्याय

Politics

हरदोई। हरदोई में लोक जागरण अभियान के तहत हो रहे समाजवादी पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अखिलेश यादव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना भी साधा।

अखिलेश यादव ने कहा कि, हम लोगों ने एक साथ बैठकर 2 दिन कुछ ना कुछ सीखा है, कुछ ना कुछ समझा है। मुझे पूरा भरोसा है कि यहां के नेता, कार्यकर्ता और बूथ स्तर के साथी इन सब चीजों को याद करके रखेंगे और समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे। मुझे उम्मीद है आने वाले सभी चुनाव समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है।

इस दौरान उन्होंने सड़कों पर खुले घूम रहे जानवरों को लेकर सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि, यहां नई कोई यातायात व्यवस्था शुरू हुई है, शायद इतने जानवर कभी हम लोगों ने सड़कों पर नहीं देखे होंगे जितने आजकल देख रहे हैं। वैसे तो हम लोग ने अभी तक सांड डिवाइडर पर, सड़कों पर देखे थे लेकिन हरदोई में सांड दो फ्लोर ऊपर चढ़कर तहसीलदार की छत पर खड़े थे।

अखिलेश यादव ने कहा कि, आज हर चीज की महंगाई बढ़ गई है, डीज़ल पेट्रोल देख तो 2014 में उसकी कीमत क्या थी और आज 2023 में पेट्रोल डीज़ल कहां पहुंच गया है। खाने-पीने का सामान या जरूरत की चीज सब महंगी हो गई। महंगाई बीजेपी की वजह से है क्योंकि बीजेपी के लोग चाहते हैं उनके कुछ लोगों को मुनाफा मिल जाए।

इसके साथ ही कहा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे में यही फर्क है कि जो कुछ मुनाफा हो रहा है आगरा एक्सप्रेसवे में वो सरकार के ख़ज़ाने में जा रहा है और जो गंगा एक्सप्रेसवे का मुनाफा होगा वो किसी उद्योगपति की जेब में जाएगा। यहां सरकार का खजाना बढ़ेगा और वहां उद्योगपति का खजाना बढ़ेगा, यही फर्क है समाजवादी पार्टी में और भारतीय जनता पार्टी के काम करने के तरीके में।

आजम खान के साथ हुआ अन्याय

इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, देश के इतिहास में किसी भी प्रदेश में किसी नेता के साथ इतना अन्याय नहीं हुआ होगा जितना अन्याय मोहम्मद आजम खान साहब के साथ हुआ है। उनके परिवार के लोगों को जेल भेजना एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ है। हमें उम्मीद है अभी चाहे न्याय न मिला हो लेकिन हम लोग अन्य कोर्ट में जाएंगे तो उम्मीद है न्यायालय उनकी मदद करेगा और वो हम लोग के बीच में वापस आकर खड़े होंगे।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.