Doctor Murdered in Sultanpur : अखिलेश यादव, बोले-जब बीजेपी के लोग फंसने लगते हैं तो खो जाती है बुलडोजर की चाभी

सुल्तानपुर में डॉक्टर की हत्या मामले पर अखिलेश यादव बोले, जब बीजेपी के लोग फंसने लगते हैं तो खो जाती है बुलडोजर की चाभी

Politics

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर जिले में डॉक्टर की हत्या मामले को लेकर सोमवार को प्रतिक्रिया देते हुए यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये कोई सरकार चल रही है। एक डॉक्टर की हत्या हो जाती है। इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि बुलडोजर की स्टीयरिंग भाजपा के हाथ में है। जब भाजपाई फंसने लगते हैं तो बुलडोजर की चाभी खो जाती है।

बता दें कि सीएचसी जयसिंहपुर पर तैनात डॉ. घनश्याम त्रिपाठी की शनिवार शाम दबंगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। यही नहीं दुस्साहस दिखाते हुए टेंपो पर लादकर घर भिजवा दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि हत्या जमीन के विवाद में हुई है और इसमें भाजपा के लोग शामिल हैं।

राजभर के सवाल पर कहा, अब इस मुद्दे को खत्म कर दीजिए

अखिलेश यादव ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि घोसी में हुए उपचुनाव में कई भावी मंत्री हार गए हैं। हम भाजपा के करीबी लोगों से दूरी बनाकर रखेंगे। राजभर से हमारी कोई बात नहीं हो रही है। अब इस मुद्दे को खत्म कर दीजिए।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.