आज मंगलवार 7 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 93 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। जिसमें यूपी की10 सीटें- संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला और बरेली भी शामिल हैं, जहां लोग सुबह से वोट डालने पहुंच रहे हैं। वहीं, प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उनकी पत्नी और मैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव के साथ सैफई में वोट डाला।
सैफई में अपने मताधिकार प्रयोग करने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा, ‘कई चुनावों में हम लोगों ने गर्मियों में वोट डाले हैं, बीजेपी वालों को इसकी भी सजा मिलनी चाहिए। हालांकि, वो ये कहेंगे कि यह चुनाव आयोग फैसला है, लेकिन बीजेपी वाले जानबूझकर गर्मी में वोट डलवाते हैं, आपको तकलीफ पहुंचाने के लिए। ये जो गर्मियों में वोट पड़ रहा है वो एक महीने पहले भी पड़ सकता था। उन्होंने आगे कहा, ‘भाजपा की बहुत बुरी हार होने वाली है क्योंकि किसान, युवा, व्यापारी हर वर्ग के लोग उनसे परेशान हैं।’
वहीं, मैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने भी भाजपा पर निशाना साधा है। डिंपल ने कहा कि प्रधानमंत्री बोलते हैं, महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है, क्या किया है? बीजेपी महिलाओं के प्रति संवेदनशील नहीं है। हमारी विचारधारा की लड़ाई है। पीएम ने उत्तर प्रदेश में सिर्फ जुमला बेचा है।
उन्होंने कहा, ‘हर वर्ग के लोग अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं और जिस तरह से बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, जिस तरह से महंगाई लगातार बढ़ रही है, जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुपये की कीमत लगातार गिर रही है, मुझे लगता है कि भारतीयत जनता पार्टी में बहुत बड़ी कमी है…मुझे लगता है कि यह राजनीतिक विचारधारा की लड़ाई है, संविधान की रक्षा की लड़ाई है, लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है।’
-एजेंसी