अयोध्या में युवती के साथ गैंगरेप को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा

Politics

लखनऊ। अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि परिसर में सफाई का काम करने वाले एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में नौ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पांच को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस पर भी कई आरोप लगाए हैं। इस मामले को लेकर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा है।

उन्होंने कहा कि, पीड़िता के साथ न्याय हो और अपराधियों के साथ ही गैर ज़िम्मेदार पुलिसवालों के ख़िलाफ़ भी सख़्त दंडात्मक कार्रवाई हो।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर ​पीड़िता के बयान को शेयर करते हुए लिखा कि, अयोध्या में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार एक युवती का जो वीडियो-बयान सामने आया है उससे उप्र में बढ़ रहे महिला उत्पीड़न और अत्याचार का मूल कारण सामने आ गया है कि किस प्रकार कुछ असंवेदनशील पुलिसकर्मियों की वजह से पीड़िता को रिपोर्ट लिखवाने के लिए कितना अधिक प्रताड़ित होना पड़ा।

उन्होंने आगे लिखा कि, रिपोर्ट लिखवाने की जटिलता के कारण कितने अपराध दर्ज ही नहीं हो पाते हैं, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं। पीड़िता के साथ न्याय हो और अपराधियों के साथ ही गैर ज़िम्मेदार पुलिसवालों के ख़िलाफ़ भी सख़्त दंडात्मक कार्रवाई हो।

युवती का आरोप है कि, रिलेशन में रहे उसके दोस्त और उसके साथियों ने उसके साथ कई बार गैंगरेप किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर अलग-अलग जगहों पर कई दिन दुष्कर्म किया। इस मामले में 2 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज की गई थी, लेकिन पुलिस ने उसे और उसके परिवार को मीडिया से दूर रहने के लिए धमकी दी।

साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.