गो फर्स्ट इंसॉल्वेंसी व‍िवाद के बाद एयरलाइन कंपनियों ने बढ़ाया क‍िराया

Business

गो फर्स्ट की ओर अपनी सभी फ्लाइट्स को सस्पेंड कर इंसॉल्वेंसी में चली गई थी उसके बाद एयरलाइन कंपनियों कुछ रूट्स का किराया दोगुने से भी ज्यादा कर दिया. जिसके बाद आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

300 से ज्यादा रूट्स पर असर

देश के 300 रूट्स पर आम लोग बढ़ते एयर फेयर से परेशान दिखाई दे रहे हैं. इसका प्रमुख कारण है गो फर्स्ट का ग्राउंडेड हो जाना. इंसॉल्वेंसी पर चले जाने की वजह से एयरलाइन का ऑपरेशन बंद पड़ा है और उसका असर 300 से ज्यादा रूटों पर देखने को मिल रहा है. वैसे सरकार ने इन रूट्स की जिम्मेदारी बाकी बाकी कंपनियों को भी दी है. उसके बाद एयलाइन कंपनियों ने मनमाना किराया वसूलना शुरू कर दिया. जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इन रूट्स पर देखने को मिल रहा है सबसे ज्यादा किराया

देश में समर वैकेशन शुरू हो गया है. खासकर नॉर्थ इंडिया में इन दिनों का काफी महत्व है. इसी दौरान फैमिलीज नॉर्थ के पहाड़ी इलाकों में घूमने के लिए जाते हैं. इसी वजह से इस रूट पर सबसे ज्यादा किराया देखने को मिल रहा है. दिल्ली-श्रीनगर, दिल्ली-लेह के किराए में दोगुने से भी ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली से लेह का किराया 50 हजार रुपये तक पहुंच गया है.

जबकि दिल्ली श्रीनगर के लिए 30 से 40 हजार रुपये तक का भुगतान करना पड़ रहा है. दिल्ली मुंबई और दिल्ली पुणे के किराए में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रहा है. दिल्ली से मुंबई का किराया 30 हजार रुपये तक पहुंच गया है. दिल्ली पटना का किराया 20 हजार पार कर गया है. यहां तक कि मुंबई कानपुर और दिल्ली लखनउ का किराया 18 हजार से ज्यादा पहुंच गया है.

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.