AQI in Delhi : दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब और नोएडा में बुरे हालात, जानें क्या है AQI?

दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता बेहद खराब और नोएडा में भी बुरे हालात, AQI लेवल 300 से ऊपर

Regional

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सांसों पर संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां हवा फिर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। सफर इंडिया के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता 309 एक्यूआई के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता 372 एक्यूआई के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। वहीं, गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता 221 एक्यूआई के साथ ‘खराब’ श्रेणी में है।

मंगलवार तक बेहद खराब श्रेणी में रहेगी हवा

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान के मुताबिक, शनिवार को हवा उत्तर-पश्चिम व उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति चार से आठ किलोमीटर प्रतिघंटा रही। रविवार को हवा विभिन्न दिशाओं से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति चार से आठ किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेगी। वहीं, सुबह के समय हल्की धुंध छाए रहने की आशंका है।

सोमवार को हवा पूर्वी दिशा की ओर से चलेगी। हवा की चाल आठ किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। सफर इंडिया के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में पीएम 2.5 की मात्रा लगभग 131 दर्ज की गई, जो खराब श्रेणी में है। वहीं, पीएम (PM) 10 की मात्रा करीब 288 दर्ज की गई, जो बेहद खराब स्तर है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.