आगरा की बेटी ने दुबई में जीता गोल्ड: एमएलसी विजय शिवहरे ने घर जाकर किया वर्ल्ड कप विनर प्राची पचौरी का सम्मान

स्थानीय समाचार

आगरा। दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप महिला रोल बॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली आगरा की लाड़ली प्राची पचौरी का आज जोरदार सम्मान हुआ। एमएलसी विजय शिवहरे ने स्वयं प्राची के आवास पर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया और इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी।

प्राची हैं ‘नए भारत की ताकत’

सम्मान समारोह के दौरान विजय शिवहरे ने कहा कि प्राची की यह सफलता केवल एक मेडल नहीं है, बल्कि यह नए भारत की बेटियों की शक्ति, आत्मविश्वास और अटूट संकल्प का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि प्राची ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का परचम लहराकर यह साबित कर दिया है कि यदि अनुशासन और लगन हो, तो कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता।

परिवार को दी बधाई, युवाओं के लिए बताया प्रेरणा

एमएलसी ने प्राची के परिजनों से भी मुलाकात की और एक प्रतिभावान खिलाड़ी को तराशने के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि प्राची जैसी बेटियां उन सभी युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं जो सीमित संसाधनों में भी बड़े सपने देखते हैं और उन्हें हकीकत में बदलते हैं।

खेल जगत में उत्साह की लहर

प्राची पचौरी की इस स्वर्णिम सफलता से आगरा के खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि इस जीत से ताजनगरी में ‘रोल बॉल’ जैसे खेलों को नई पहचान मिलेगी और आने वाले समय में और भी प्रतिभावान खिलाड़ी सामने आएंगे।