आगरा: संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क हादसे में हुई युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

Crime

आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बाह का युवक 3 दिन पूर्व बटेश्वर गया था। संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। जिसे लेकर परिजनों ने शाजिशन युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को चंद्रेश कुमार पुत्र शिवराज निवासी गली गोपाल कस्बा बाह तीर्थ बटेश्वर पूजा अर्चना करने गया था। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क हादसे में गंभीर घायल हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

अचानक हुई युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया था। वही मामले को लेकर गुरुवार को मृतक चंद्रेश के भाई ब्रजकिशोर पुत्र शिवराज ने गुरुवार को थाना बाह में पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि बीते सोमवार की शाम करीब 6:00 बजे उसके भाई चंद्रेश कुमार को कुलदीप यादव उर्फ लला पुत्र सुकरू यादव निवासी गली गोपाल कस्बा बाह अपने साथ तीर्थ बटेश्वर की कहकर ले गया था।

पुलिस द्वारा सूचना मिली क्या आपका भाई नौरंगी घाट पर घायल अवस्था में पड़ा मिला है। जिसे सीएचसी केंद्र बाह लेकर जा रहे हैं। परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचा तो चिकित्सकों ने भाई को मृत घोषित कर दिया ।भाई चंद्रेश के शरीर एवं सिर पर गहरी चोट के निशान थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त कुलदीप यादव उर्फ लला ने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर साजिशन भाई चंद्रेश की हत्या कर सड़क हादसे का रूप दिया है। व्हाट इज द क्षेत्र के कई लोगों ने भी इसकी पुष्टि की है।कि कुलदीप यादव के साथ भाई चंद्रेश कुमार सहित अज्ञात लोगों को देखा था।

प्रार्थी बृज किशोर ने अपने भाई चंद्रेश की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

-up18news