आगरा: एक शातिर चोर आगरा के जैन मंदिरों को लगातार निशाना बना रहा है, चोर अब तक 15 जैन मंदिर में चोरी कर चुका है, वह भगवान पर चढ़े सोने-चांदी के आभूषण चोरी करता है, उसकी यह वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो चुकी है, इसे लेकर जैन समाज में भारी नाराजगी है.
आगरा में जैन समाज के मंदिरों को एक अज्ञात चोर लगातार अपना निशाना बना रहा है। जैन मंदिरों में पहुंचकर यह अज्ञात चोर वहां भगवान पर चढ़े सोने चांदी के आभूषणों को चोरी-छिपे चुरा लेता है। चोरी की यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस घटना से समाज के लोगों में आक्रोश है। मंदिर समितियों से जुड़े हुए लोग एकत्रित हुए और रकाबगंज थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर देकर उसे पकड़ने की गुहार लगाई है।
15 जैन मंदिरों को बना चुका है निशाना
जैन समाज के लोगों ने बताया कि अब तक यह अज्ञात चोर 15 जैन मंदिर को निशाना बना चुका है। कुछ मंदिरों से इस अज्ञात चोर की चोरी करती हुई वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। अब यह सीसीटीवी वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। रकाबगंज थाने पहुंचे जैन समाज के लोगों ने बताया कि मंदिरों में लगातार हो रही चोरी की सूचना जब एक दूसरे मंदिर की समिति के लोगों को दी गई तब पता चला कि लगभग 15 मंदिरों में यह चोरी हो चुकी है।
रकाबगंज पुलिस को दी गई तहरीर
जैन समाज के लोगों ने बताया कि रकाबगंज क्षेत्र में भी जैन समाज के बड़े मंदिर है। इन बड़े मंदिरों में भी इस अज्ञात चोरों ने अपने हाथों का कमाल दिखा दिया। यहां से भी भगवान महावीर पर चढ़े सोने चांदी के आभूषण और छात्र चोरी करके फरार हो गया। इस अज्ञात चोर कि यह पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें वह मास्क लगाए हुए दिखाई दे रहा है। आज रकाबगंज पुलिस को यह सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराएं हैं जिससे इस अज्ञात चोर तक पहुंचा जा सके।
समाज में है नाराजगी
जैन समाज के लोगों ने बताया कि जैन मंदिरों में चोरी का सिलसिला लगभग 1 महीने से चल रहा है। शहर के अलग-अलग बड़े-बड़े मंदिरों में अज्ञात चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जैन मंदिरों को निशाना बनाए जाने से समाज के लोग भी नाराज हैं। उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से जल्द से जल्द इस अज्ञात चोर को पकड़ने की मांग की।
See full video by click below link –
https://fb.watch/h2Wlg5oGvn/
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.