जपहि नामु जन आरत भारी।
मिटहि कुसंकट होंहि सुखारी।।
महिमा जासु जान गजराऊ।
प्रथम पूजियत नाम प्रभाऊ।।
आगरा: प्रथम पूजनीय सिद्धि विनायक भगवान श्री गणेश की सवारी के साथ नगर की मुख्य रामलीला में शोभायात्राओं का शुभारंभ सोमवार से हो गया।
रावतपाड़ा तिराहे से सायं सात बजे केन्द्रीय विधि व न्याय राज्य मंत्री प्रो.एस.पी. सिंह बघेल ने विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल के साथ श्रीफल तोड़कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया।
विघ्नहर्ता श्री गणेश रिद्धि-सिद्धि के साथ सुसज्जित मूषकों के रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकले। जगदीश बैण्ड भगवान के गुणगान करता हुआ रथ के आगे चल रहा था। भक्तजनों द्वारा रावतपाड़ा में भगवान गणेश जी की आरती की गई, माला पहनाई गई एवं पुष्प वर्षा की गई। जगह-जगह शोभायात्रा मार्ग में क्षेत्रीय निवासियों द्वारा गणेश जी की आरती उतारी गई।
शोभायात्रा रावतपाड़ा तिराहे से शुरू होकर जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी नम्बर 1 व 2, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, पथवारी धूलियागंज, घटिया, फुलट्टी बाजार, किनारी बाजार, कसेरट बाजार होती हुई पुनः रावतपाड़ा पहुंच कर सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा के साथ रामलीला कमेटी के पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, राजीव अग्रवाल, अतुल बंसल, मुकेश अग्रवाल, टी.एन. अग्रवाल, संजय तिवारी, आनन्द मंगल, ताराचन्द अग्रवाल, प्रवीन गर्ग, विनोद जौहरी, अंजुल बंसल, मनोज अग्रवाल, राहुल गौतम, प्रकाशचन्द, गिरधरशरन अग्रवाल, राम आशीष शर्मा, रामअभिषेक शर्मा, रामांशू शर्मा, विनय, अरविन्द, प्रसून मंगल, मुकेश जौहरी, दिलीप अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, मनीष शर्मा, नवीन गौतम, शैलू पंडित सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
रामलीला में कल मंगलवार को रावण की दुहाई की शोभायात्रा नगर परिभ्रमण करेगी। इसमें रावण द्वारा अपने सम्राट होने की दुहाई देने और साधु-संतों पर अत्याचार का प्रदर्शन किया जायेगा।
-up18news
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.