आगरा: पुलिस ने चलाया संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग अभियान, वाहनों के काटे चालान

स्थानीय समाचार

आगरा जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत स्हाईपुरा चौराहे पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें वाहनों की चेकिंग की गई वाहनों के कागजात नहीं पाए जाने पर चालान काट कर कार्रवाई की गई ।

जानकारी के अनुसार पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश पर थानाध्यक्ष बसई अरेला तेजवीर सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ मंगलवार की देर शाम को क्षेत्र के स्हाईपुरा चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन को लेकर चेकिंग अभियान चलाया।

आगरा बाह स्टेट हाईवे पर गुजरने वाले संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की पुलिस कर्मियों द्वारा संघिन चेकिंग की गई। गुजरने वाले वाहनों के कागजात एवं दोपहिया वाहनों पर हेलमेट नहीं लगाने के साथ क्षमता से अधिक यात्री बिठाए जाने पर पुलिस द्वारा चालान काट कर कार्रवाई की गई तो वही संदिग्ध व्यक्तियों को चेकिंग करने के बाद ही पुलिस कर्मियों द्वारा आगे जाने दिया गया।

तो वहीं वाहन चालक एवं लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए थानाध्यक्ष द्वारा अपील की गई। क्षेत्र में पुलिस द्वारा पूरी तरह से अपराधियों पर नजर रखी जा रही है।

-up18 news