आगरा पुलिस ने खेरागढ़ मामले का किया पर्दाफाश, पिता ने तलाकशुदा बेटी से छुटकारा पाने को रची थी जिंदा जलाने की साज़िश!

Crime

आगरा: इस दुनिया में सब कुछ संभव है कोई किसी का रिश्तेदार नातेदार नहीं न कोई रिश्ता है कहीं बाप बेटे की हत्या कर रहा है तो कहीं बेटा बाप की हत्या पत्नी पति की हत्या कर रही है तो पति पत्नी को मौत के घाट उतारने में लगा हुआ है सभी रिश्ते इस दुनिया में कलंकित हो चुके हैं ऐसा कोई रिश्ता नहीं बचा जिसे सही कहा जा सके 2 दिन पहले मोहब्बत की नगरी में एक ऐसी घटना सामने आई थी जिसने सब को हिला कर रख दिया बीच सड़क पर जिंदा मेला में आग लगा दी गई थी इस घटना को महिला के पिता के सहयोग से अंजाम दिया गया था थाना खेरागढ़ क्षेत्र में बीते 2 दिन पहले सड़क पर महिला को आग लगाकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया था पुलिस ने चौकीदार के पुत्र के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया घटना की जानकारी में पुलिस जुट गई पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए महिला के पिता को गिरफ्तार किया है

लगभग 3 दिन पहले खेरागढ़ में भिलावली मोड़ के पास जली हुई हालत में मिली एक महिला के मामले में आगरा पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। हैरानी की बात यह सामने आई है कि उसकी बेटी का गला काटने और जिंदा जलाने की साजिश रचने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उसके पिता हैं। आगरा एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया।

खेरागढ़ का है मामला

आगरा एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 19 मई को खेरागढ़ में एक महिला जली हुई हालत में मिली थी जिसका गला भी कटा हुआ था, उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला के होश आने पर उसकी शिनाख्त हुई थी वह राजस्थान की रहने वाली है। जब उसने अपने घर परिवार वालों की जानकारी दी तब उसके पिता से फोन पर बात हुई। अच्छी तरह से होश में आने के बाद महिला ने पुलिस को यह बयान दिया कि मेरे पिता मंगल सिंह मुझे यहां लेकर आए थे। उनके साथ और भी कोई था जिन्होंने इलाज के बहाने मुझे ड्रिप लगाया और मैं बेहोश हो गयी थी।

पांच साल पहले हो चुका है तलाक

आगरा एसएसपी ने बताया कि जब उसके पिता मंगल सिंह की गिरफ्तारी की गई तो मंगल सिंह ने बताया कि वह उसकी बड़ी बेटी है जिसकी शादी हुई थी और 5 वर्ष पूर्व उसका तलाक हो चुका है। उसके दो बच्चे हैं जिसमें एक बेटा उसके दामाद के पास और एक बेटी परिवार में ही थी। आए दिन बेटी झगड़ा करती थी। इसलिए उससे छुटकारा पाने के लिए उसने संजय और एक साथी के साथ मिलकर बेटी को मारने की साजिश रची थी।

आरोपी पिता गिरफ्तार

आरोपी मंगल सिंह ने बताया कि वह अपनी बेटी को खेरागढ़ साथ लेकर आया और यह संजय व उसके साथी के हवाले कर दिया। संजय ने उससे कहा था कि महिला को ठिकाने लगाने का उसका जिम्मा है। आरोपी मंगल सिंह को पुलिस ने सैंया तिराहे से गिरफ्तार किया है।

अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास जारी

आगरा एसएसपी ने बताया कि संजय और उसके साथी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उनकी गिरफ्तारी होने के बाद ही पूरी तरह से यह जानकारी हो सकेगी कि उन्होंने किस तरह महिला का गला काटा और उसे जलाने का प्रयास किया।

-एजेंसी