आगरा: नई साल पर नई शुरुआत के मिशन के साथ युवा शक्ति संगठन ने आगरा जनपद के डौकी में स्टडी सेंटर की शुरुआत की है। वाई एस एस स्टडी सेंटर पर युवाओं को निःशुल्क लाइब्रेरी के साथ निःशुल्क किताबें भी उपलब्ध कराएगा। यहां निःशुल्क वाई फाई के साथ एयरकंडीशनर की सुविधा दी जाएगी।
स्टडी सेंटर का उद्घाटन मशहूर शिक्षाविद पीसी शर्मा और विख्यात चिकित्साविद डॉ अतुल कुलश्रेष्ठ ने फीता काट कर किया। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक योगेश त्यागी ने बताया कि संगठन ने 2025 के अंत तक समूचे उत्तर प्रदेश में 100 स्टडी सेंटर तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हमारा उद्देश्य युवाओं को शैक्षिक समाजिक और राजनीतिक रूप से मजबूत बनाना है ।
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण लवानिया ने बताया कि संगठन उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में मजबूती से खड़ा हो चुका है । हम हर स्तर पर युवाओं के हक में काम करने का प्रयास कर रहे हैं। यह पहला स्टडी सेंटर है आने वाले समय में सैकड़ों स्टडी सेंटर तैयार करेंगे। राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संजीव शर्मा ने संगठन के कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया और संगठन की आगामी नीतियों की जानकारी दी।
इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री सचिन राजौरिया, राष्ट्रीय महासचिव शेरू राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता रोमी चौहान, राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामभरत उपाध्या, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य यश विथरिया, प्रमोद पचौरी, दीपक उपाध्याय, अभिषेक कटारा, मदन शर्मा, मनीष राजौरिया, अर्जुन पाठक मालती कुशवाह, वंदना तिवारी, मन्नू शर्मा, संतोष राजपूत, जितेंद्र राजपूत , अभिनव परासर , शिवानी पाठक, आदि मौजूद रहे।