Agra News: युवा शक्ति संगठन ने निकाली यात्रा, शहीद के परिजनों को किया आमंत्रित

विविध

आगरा। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में युवा शक्ति संगठन की ओर से आगरा में युवा संगम का आयोजन किया जा रहा है। युवा संगम की तैयारियों को लेकर युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ता जगह जगह आमंत्रण यात्रायें निकाल कर युवाओं को आमंत्रित कर रहे है।

मंगलवार को यह यात्रा राजपुर क्षेत्र में पहुंची जहाँ केंद्रीय कार्यालय युवाओं ने छत्तीसगढ़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की । उसके बाद यात्रा पुलवामा हमले में शहीद कौशल किशोर रावत के घर पहुंची। संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहीद परिवार को आमंत्रित किया और शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

आमंत्रण यात्रा में दर्जनों कार और दो पहिया वाहनों के साथ सैकड़ों की संख्या में युवा मौजूद रहे। बता दें यह युवा शक्ति संगठन का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन है। इस अधिवेशन में 9 जिलों से हज़ारों की संख्या में युवा मौजूद रहने की संख्या है।

युवा शक्ति संगठन: आमंत्रण यात्रा में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण लवानिया, राष्ट्रीय संयोजक योगेश त्यागी, राष्ट्रीय महामंत्री सचिन राजौरिया, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राम भरत उपाध्याय, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य यश वित्थरैया, राष्ट्रीय महासचिव शेरू राजपूत, राष्ट्रीय सचिव अभिजीत सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री राम विनोद शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री सचिन राजौरीया, अर्जुन पाठक, रमाकांत शर्मा, शिवानी पाठक, मालती कुशवाह, नीरज शास्त्री, अभिषेक कटारा,अजय तोमर, कपिल रावत, प्रवेश दुबे,संतोष राजपूत,सुनील शर्मा, रमाकांत शर्मा,सचिन उपाध्याय, जीत शर्मा, संदीप रावत , भूरा फौजी, बृजेश शर्मा, जीत शर्मा, प्रमोद पचौरी, राम अवतार राठौर, जितेंद्र राजपूत, संतोष राजपूत आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

आगामी 12 जनवरी को संगठन का पहला अधिवेशन है जिसको लेकर अलग अलग क्षेत्रों में आमंत्रण यात्राएं निकाल कर युवाओं को आमंत्रित किया जा रहा है।

संजीव शर्मा, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव