Agra News: जमीन विवाद में हुई फायरिंग, गोली से युवक गंभीर घायल, आरोपी फरार

Crime

आगरा। थाना शमशाबाद क्षेत्र के ऊंचा रोड पर बुधवार को जमीन बंटवारे को लेकर चल रहा पुराना विवाद अचानक खूनी संघर्ष में बदल गया। मारपीट के बीच हुई फायरिंग में 40 वर्षीय मुकेश को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। कई बार पंचायत और समझौते की कोशिशें हुईं, लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार को एक बार फिर कहासुनी बढ़ी और देखते ही देखते मामला हाथापाई से फायरिंग तक पहुंच गया।

अस्पताल संचालक के भाई पर गोली मारने का आरोप

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पास ही स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक के भाई ने विवाद के दौरान हथियार निकालकर मुकेश पर गोली चला दी और मौके से भाग निकला। गंभीर घायल मुकेश को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने की दबिश, जांच जारी

सूचना पर थाना शमशाबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। पुलिस ने मौके से कारतूस बरामद किए हैं और आरोपी की तलाश में दबिश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि घायल की हालत पर नजर रखी जा रही है और आरोपों की जांच की जा रही है। सत्यापन के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

क्षेत्र में तनाव, पुलिस सतर्क

गोलीकांड की खबर फैलते ही क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई। विवादित भूमि पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है, ताकि किसी भी तरह की और हिंसक झड़प को रोका जा सके।