आगरा: जिले में आज तड़के एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। चोरी करने के लिए एक घर में घुसे चोर को जगार होने पर जब भागने का मौका नहीं मिला तो भय के कारण उसने कमरा बंद कर लिया और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
बाह तहसील के बिजकौली गांव का यह मामला है। यह रहने वाले राजू का परिवार रात में सो रहा था, भोर हुआ तो चोर की आहट से परिवार जागा और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर में फंसा चोर कमरे में बंद होकर निकलने का रास्ता खोज रहा था, तभी पुलिस पहुंच गई।
पुलिस दरवाजा पीटती रही और चोर ने कमरे में फंदा कस लिया। काफी देर तक अंदर से आहट न आई तो दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची तो चोर फंदे पर लटका मिला। आनन-फानन चोर को फंदे से उतारकर उसे अस्पताल भेजा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पर पीआरवी के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी बटेश्वर ने बताया कि सीएचसी पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
Compiled: up18 News