उत्तर प्रदेश के आगरा में वहशी चौकीदार राजवीर 6 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहता था, लेकिन जब बच्ची ने इसका विरोध किया तो उसने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। वहशी दरिंदे ने पहले उसे पानी में डूबो कर मार डाला। मगर इससे भी जब उसे संतुष्टि नहीं मिली तो उसके सिर पर नुकीले पत्थर से वार किए। इसके बाद उसे कूड़े के ढेर में फेंक कर भाग गया।
एत्मादपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक गांव में छह साल की बच्ची अपने घर के पास से गायब हो गई। जब उसका ट्यूशन का समय हो गया तो वह नहीं मिली। तो उसकी तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिली। कुछ देर बाद घर से 100 मीटर की दूरी पर एक कूड़े के ढेर से उसकी लाश मिली। परिजनों ने बच्ची का शव देखा तो चीख पुकार मच गई।
आगरा पुलिस ने तीन घंटे में किया घटना का पर्दाफाश
दरअसल, आगरा के एत्मादपुर थानाक्षेत्र के गांव बांस बादाम निवासी सात साल की बच्ची सुबह से ही लापता थी। दोपहर से घरवाले बच्ची को तलाश कर रहे थे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शाम को करीब छह बजे गांव की एक महिला खेत में गोबर डालने के लिए गई तो वहां खाली प्लॉट में दीवार के सहारे बच्ची का शव पड़ा हुआ था। शव देखते ही महिला की चीख निकल गई। सूचना पर लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई। परिजन भी आ गए। बच्ची के सिर में चोट थी और उसके हाथ पर करंट का निशान भी था।
बच्ची के शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पुलिस को दी गई तो डीसीपी सिटी सूरज राय सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। डॉग स्क्वॉयड और फील्ड यूनिट भी जांच के लिए पहुंच गई। पुलिस के अनुसार बच्ची के सिर पर चोट का गहरे निशान मिले। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके बाद मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड ने मामले की जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने तीन घंटे के अंदर आरोपी को पकड़कर मामले का खुलासा कर दिया।
डॉग स्क्वायड की मदद से पकड़ा गया हत्यारोपी चौकीदार
डीसीपी सूरज राय ने बताया कि बच्ची का शव मिलने से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान घटनास्थल पर भीड़ में चौकीदार भी खड़ा था, लेकिन पुलिस के पहुंचने के बाद वह कोठी में चला गया। जिस जगह शव मिला था उससे 100 मीटर की दूरी पर कोठी थी। पुलिस ने कोठी के बारे में पूछा तो बताया गया कि यह आरटीओ विभाग के एक अधिकारी की है। कोठी में चौकीदार रहता है, उसे बाहर बुलाया गया। उसे देखते ही स्निफर डॉग जब्बर भौंकने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया, सख्ती से पूछताछ में पूरा मामला खुल गया।
पुलिस पूछताछ में राजवीर ( 50) ने बताया कि खेलते हुए बच्ची कोठी की तरफ आ गई थी वहां कोई और नहीं था। उसने बच्ची को दबोच लिया। बच्ची शोर मचाने लगी। उसने बच्ची को पास में ही पानी की हौद में डुबा दिया, इसके बाद सिर पर वार किए और हाथ की उंगली भी काट दी। पुलिस ने चौकीदार को अरेस्ट कर लिया है।
टीचर का फोन आने के बाद परिजनों ने शुरू की बच्ची की तलाश
आगरा के एत्मादपुर में व्यापारी की कार चलाने वाला युवक अपनी पत्नी और दो बेटी के साथ रहता है। शनिवार दोपहर में युवक डयूटी पर चला गया, पत्नी घर पर थी और बेटी घर के बाहर खेल रही थी, शाम को वह टयूशन पढ़ने जाती थी। जब शाम छह बजे तक वह टयूशन पढ़ने के लिए नहीं आई तो टीचर ने उसके घर फोन किया। इसके बाद बच्ची की तलाश शुरू हुई लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला। रात को एक महिला बच्ची के घर के सामने सड़क की दूसरी तरफ कूड़ा फेंकने गई, कूड़े के ढेर पर बच्ची का शव पड़ा हुआ था, इसे देख महिला की चीख निकल गई। स्थानीय लोग आ गए उन्होंने अपने स्तर से हत्यारे की तलाश शुरू कर दी।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.