Agra News: अकोला स्टेडियम में आयोजित होगी आठ से 11 जून तक विजय शर्मा ग्रामीण खेल प्रतियोगिता, 100 गांव के 5000 खिलाड़ी लेंगे भाग

विविध

आगरा। खेल जगत में भारत का नाम जगमगाने के उद्देश्य से गांव की धरती से हीरे तराशे जाएंगे। खेलों में ग्रामीण युवा पसीना बनाएंगे। एथलेटिक्स से लेकर रस्साकशी, बालीवॉल से लेकर खो खो प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के युवा हिस्सा लेंगे। विजेता खिलाड़ियों को 1.75 लाख रुपये तक नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए आठ से 11 जून तक विजय शर्मा ग्रामीण खेल प्रतियोगिता अकोला स्टेडियम, फतेहपुर सीकरी में आयोजित की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव गांव तक खेलों को बढ़ावा देने की परिकल्पना कर रहे हैं। ऐसे में आगरा जिला ओलम्पिक संघ के तत्वावधान में सेवा संकल्प संस्थान द्वारा विजय शर्मा ग्रामीण खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ. वीना लवानियां का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा खेल प्रतियोगिताओं में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन उन्हें मौके नहीं मिलते हैं। इसलिए आठ से 11 जून तक अकोला स्टेडियम में ग्रामीण खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

वीना लवानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन समारोह में 8 जून को तेज गेंदबाज इशांत शर्मा व समापन समारोह में 11 जून को ओलम्पियन योगेश्वर दत्त मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के साथ खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अन्तरार्ष्ट्रीय स्तर के कोच व खिलाड़ियों का सानिध्य व मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। इसमें एथलेक्टिस, रस्साकशी, कुश्ती, बॉलीवाल, कबडडी, खो खो सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। आठ जून को प्रतियोगिता का उद्घाटन शाम 4 बजे अकोला स्टेडियम, फतेहपुर सीकरी में होगा।

निशुल्क स्वास्थ्य मेला का भी होगा आयोजन

आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ. वीना लवानियां बताया कि इस अवसर पर पुष्पांजलि हॉस्पीटल के सहयोग से दोपहर 3 बजे से स्वास्थ्य मेला का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहर के विभिन्न वरिष्ठ चिकित्स अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे। इस मौके पर आयुष्मान, पेंशन कार्ड, किसान सम्मान निधि के लिए भी कैम्प लगाया जाएगा। जिसमें जरूरतमंद क्षेत्रीय लोग लाभ उठा सकेंगे।

1.75 लाख रुपये के नकद पुरस्कार

आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ. वीना लवानियां ने बताया कि विजय शर्मा ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का समापन 11 जून को अकोला स्टेडियम में होगा, समापन समारोह में खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। विजेताओं को 1.75 लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.