फतेहपुर सीकरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सीकरी में बुधवार देर शाम उपचार में कथित लापरवाही का मामला सामने आया, जहां सांस लेने में गंभीर परेशानी से जूझ रही एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए, जिससे अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिए तनावपूर्ण माहौल बन गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला, जबकि प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
मृतका की पहचान शहनाज (पत्नी सलीम), निवासी गली मुतबलियान, ऊपर पहाड़, फतेहपुर सीकरी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार बुधवार शाम अचानक शहनाज की तबीयत बिगड़ी और उन्हें तेज सांस की दिक्कत होने लगी। ऑक्सीजन की तत्काल जरूरत को देखते हुए एंबुलेंस सेवा को कॉल किया गया, लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं मिल सकी। इसके बाद परिजन उन्हें निजी वाहन से सीएचसी सीकरी लेकर पहुंचे।
आरोप है कि अस्पताल पहुंचने पर उपचार में देरी हुई और ऑक्सीजन की व्यवस्था तत्काल नहीं हो पाई, जिससे महिला की हालत बिगड़ती चली गई और उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू हो गया।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया।
उधर, सीएचसी अधीक्षक राजकमल ने कहा कि मरीज की स्थिति अत्यंत गंभीर थी और उपचार के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया। उन्होंने किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में एंबुलेंस की उपलब्धता, ऑक्सीजन व्यवस्था और उपचार प्रक्रिया से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। जांच के निष्कर्ष के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

