Agra News: संदिग्ध परिस्थितियों में मिले दो शव, रेलवे लाइन और नाले में लाशें मिलने से सनसनी

Crime

आगरा। जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में संदिग्ध हालात में शव मिलने से सनसनी फैल गई। एक मामला बाह थाना क्षेत्र का है, जहां रेलवे ट्रैक किनारे एक महिला का शव मिला, जबकि दूसरा मामला एत्मादुद्दौला थाना क्षेत्र का है, जहां सड़क किनारे नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। दोनों घटनाओं की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई है।

बाह में रेलवे लाइन किनारे महिला का शव, पहचान हुई

पहली घटना थाना बाह क्षेत्र में होलीपुरा क्रॉसिंग के पास आगरा-इटावा रेलवे लाइन की है। शनिवार को ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक के किनारे एक महिला का शव पड़ा देखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के गांवों में जानकारी कर शव की पहचान कराई गई।

मृतका की पहचान मिथिलेश पत्नी जय किशन, निवासी केदारपुर बगिया, थाना बाह के रूप में हुई। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक हुई मौत से परिजनों में मातम का माहौल है।

पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

रामबाग के पास नाले में अज्ञात शव, कई दिन पुराना होने की आशंका

दूसरी घटना थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र के रामबाग चौराहे के पास की है। यहां सड़क किनारे एक नाले में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया।

पुलिस के अनुसार शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में सूचना भेजी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।