Agra News: बारात की फुंकी आतिशबाजी से अचानक निकली चिंगारी, दो बच्चे बुरी तरह झुलसे

स्थानीय समाचार

आगरा: थाना बाह क्षेत्र में शादी में आतिशबाजी देखने गए दो बच्चों ने बचे हुए पटाखे उठा लिए। अचानक ये पटाखे फट गए और दोनों बच्चे चिंगारी से झुलस गए। उन्हें चिकित्सा केंद्र बाह में भर्ती कराया गया, जहां से उनको इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया है।

बाह के मोहल्ला सुनरट्टी में रविवार रात को बारात आई थी। बारात में आतिशबाजी भी हुई। गांव के मोहम्मद अनस 14 वर्ष और अनीश 12 वर्ष साल आतिशबाजी देखने गए थे।

बारात के जाने के बाद आतिशबाजी में कुछ पटाखे बिना जले रह गए थे। दोनों ने उन पटाखों को उठा लिया। बताया गया है कि बच्चों ने पटाखे उठाए तो अचानक उनमें से चिंगारी निकलने लगी। उस चिंगारी से दोनों बच्चों का चेहरा व शरीर बुरी तरह से झुलस गया गया।

बच्चों को तत्काल चिकित्सा केंद्र बाह में भर्ती कराया गया। चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि दोनों बच्चों की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें आगरा के लिए रेफर किया गया है।