आगरा । जहां एक और पिछले चार दिनों मे ताजनगरी मे नाबलिगों के साथ बलात्कार के दो अलग अलग मामले आए है वही खंदौली थाना क्षेत्र मे सातवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस जांच मे खुलासा हुया कि क्षेत्रीय भाजपा नेता जो की मृतका की सहेली का पिता है उस ने छात्रा को जाल में फंसा रखा था। उसका शरीरिक और मानसिक शोषण कर रहा था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा का मुकदमा लिखा। सोमवार को आरोपित को जेल भेज दिया। पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में धाराएं बढ़ सकती हैं।
नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या
पूरा मामला खंदौली थाना क्षेत्र के उस्मानपुर का है। रविवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली है। ग्रामीणों ने छात्रा को फंदे पर लटका देखा था। उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि रविवार को वो और उसकी पत्नी खेत पर काम पर गए थे। इसी समय पड़ोसी महेश का बेटा भागते हुए पहुंचा और बेटी के आत्महत्या करने की बात बताई। इसके बाद पति पत्नी भागते हुए घर पहुंचे तो बेटी का शव कमरे में छत की कुंडी पर फंदे से लटक रहा था। तब तक खबर फैलते ही गांव के लोगों की भीड़ लग गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया ।
काल डिटेल्स से हुआ खुलासा
खुदकुशी की वजह जानने के लिए पुलिस ने जब मृतका के फोन की काल डिटेल्स निकलवाई तो चौकाने वाला खुलासा हुआ । कॉल डिटेल में खंदौली के गांव नगला अजीत निवासी राघवेंद्र चौहान की कई कॉल निकली । यह देखकर पुलिस हैरान रह गई।
मृतका के पिता ने बताया कि नगला अजिता गांव निवासी राघवेंद्र की बेटी कृतिका भी उसके साथ पढ़ती थी। दोनों में बचपन से दोस्ती थी। दोनों अक्सर एक-दूसरे के घर आती जाती थी। उसकी बेटी भी राघवेंद्र के घर जाती थी। इस दौरान उसकी बातचीत सहेली के पिता राघवेंद्र से भी होती थी। इसके बाद राघवेंद्र उसे किसी न किसी बहाने से फोन करने लगा।छात्रा राघवेंद्र को अंकल बोलती थी। अंकल ने ही उसकी जिंदगी में जहर घोल दिया।
निसन्तान दम्पत्ति ने लिया था छात्रा को गोद
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि निसंतान दंपत्ति ने छात्रा को बचपन में रिश्तेदार से गोद लिया था। छात्रा की बेटी की तरह परवरिश कर रहे थे। छात्रा उन्हें ही माता-पिता मानती थी। बेटी की मौत ने माता-पिता को हिलाकर रख दिया है। रो-रोकर दोनों का बुरा हाल है। यही बोल रहे हैं कि उनकी बेटी का क्या कसूर था। कोई सपने में भी नहीं सोच सकता है कि सहेली का पिता ऐसा कर सकता है। छानबीन में पता चला कि आरोपित ने छात्रा को अपने जाल में फंसा रखा था।
कई मंत्रियों और नेताओ के साथ आरोपी के फोटो
आरोपी राघवेंद्र भाजपा नेता है । इस घटना के खुलासे के बाद आरोपी के योगी सरकार के कई मंत्रियों और बड़े नेताओ के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है । आरोपी ने भी स्वयं को भाजपा ब्रज क्षेत्र (किसान मोर्चा ) की कार्यसमिति का सदस्य बताते हुए फेसबुक पर अपनी कई फ़ोटोज़ अपलोड की हुई है ।
आरोपी राघवेंद्र को भेजा जेल
ग्रामीणों ने भी पुलिस को बताया कि आरोपित छात्रा के पास आया करता था। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया। छात्रा की खुदकुशी की वजह उसे माना। छात्रा के पिता की तहरीर पर राघवेंद्र चौहान के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा के तहत मुकदमा लिखा गया। पुलिस ने सोमवार को आरोपित को जेल भेज दिया
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.