आगरा: थाना नाई की मंडी क्षेत्र के सुंदरपाड़ा में मंगलवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उसके शव को तीन दिन तक घर में रखा और उसे ठिकाने लगाने की कोशिश करता रहा। पुलिस के पहुंचने से पहले पति फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।
बताया गया है कि आरोपी पति शक्ति और उसकी पत्नी पार्वती ने तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था। शक्ति ने पार्वती की हाथ की नसें काटकर और गला रेतकर हत्या कर दी। पार्वती की बड़ी बहन गीता ने जब उससे संपर्क करने की कोशिश की और असफल रही, तो उसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा और पार्वती का शव बरामद किया।
पार्वती भोपाल की रहने वाली थी और माता-पिता की मृत्यु के बाद अपनी बहन गीता के साथ राजनगर में रहती थी। कुछ साल पहले उसकी मुलाकात शक्ति से हुई थी और तीन साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह कर लिएयायू था। पार्वती की बहन गीता ने पुलिस को बताया कि वह तीन दिनों से पार्वती को फोन कर रही थी, लेकिन उसका फोन नहीं लग रहा था। गीता ने शक्ति को भी फोन किया, लेकिन उसने भी फोन नहीं उठाया।
गीता ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गई। अंदर चारपाई पर पार्वती का शव पड़ा हुआ था। उसके हाथ की नस कटी हुई थी और गले पर कट का निशान था। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। मामले में मृतक की बहन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस फरार शक्ति की तलाश में जुट गई है। उसकी गिरफ्तारी पर ही हत्या के कारणों से पर्दा उठने की संभावना है।