आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की अवधपुरी कॉलोनी में देर रात चोरों ने एक मोबाइल शॉप को निशाना बनाते हुए करीब 18 लाख रुपए के मोबाइल चोरी कर लिए। चोर दुकान का शटर सब्बल से तोड़कर भीतर घुसे और अलग-अलग कंपनियों के लगभग 70 मोबाइल फोन समेटकर फरार हो गए। वारदात की तस्वीरें दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, जिनमें दो चोर साफ नजर आ रहे हैं।
सुबह जब दुकान स्वामी अपनी दुकान पर पहुंचा तो शटर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो दुकान पूरी तरह से खाली पड़ी थी। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना जगदीशपुरा पुलिस के साथ डीसीपी सिटी सोनम कुमार भी पहुंचे और मौका मुआयना कर दुकान स्वामी से विस्तृत जानकारी ली।
पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया है। फुटेज में दो चोर रात करीब 2 बजे शटर तोड़ते और मोबाइल समेटते नजर आ रहे हैं। डीसीपी ने बताया कि चोरी में सब्बल का इस्तेमाल किया गया और यह वारदात पूरी तैयारी के साथ अंजाम दी गई।
पुलिस ने दोनों अज्ञात चोरों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं और विशेष टीम गठित कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।