आगरा: थाना सिकंदरा पुलिस की क्षेत्र में अपराधियों पर पकड़ ढीली पड़ती जा रही है। नकली सामान बनाने वाले अपराधियों ने क्षेत्र अड्डा बना रखा है। पुलिसिंग व्यवस्था कमजोर होने से रोडरेज जैसे मामले हो रहे हैं। अब तो क्षेत्र में चोरों की हिम्मत भी खुल गई है। बीती एक ही रात में चोरों ने आधा दर्जन दुकानों के शटर तोड़ कर हजारों रुपये की संपत्ति चोरी की। गौर करने वाली बात यह है कि यह चोरियां पश्चिमपुरी पुलिस चौकी से महज सौ-डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित मार्केट में हुईं। मुंह पर कपड़ा बांधे चोरों को सीसीटीवी कैमरों का भी खौफ नजर नहीं आया।
थाना सिकंदरा क्षेत्र में कारगिल पेट्रोल पंप तिराहे से शास्त्रीपुरम जाने वाले सौ फीट के मुख्य रोड पर विश्वकर्मा कॉम्पलेक्स और रोहिणी रॉयल कॉम्पलेक्स में गत रात्रि छह दुकानों में चोरी करने वाले चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। चोरों ने दो अन्य दुकानों के शटर भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।
चोर विश्वकर्मा कॉम्पलेक्स स्थित गुरुकृपा मैचिंग सेंटर, लवी कलेक्शन, टी सेंटर और विधि कलेक्शन का शटर तोड़कर नकदी और अन्य कीमती सामान ले गए। रोहिणी रॉयल कॉम्पलेक्स में चोरों ने ट्रैकऑन कूरियर, आशा बैंगिल स्टोर को निशाना बनाया।
चोरों ने रोहिणी रॉयल कॉम्पलेक्स स्थित डॉ. अनिल गौतम के जर्मन होम्यो मेडिसेंटर के शटर का ताला भी सब्बल से तोड़ने का कोशिश, लेकिन इस शटर के नीचे एंगिल लगा होने के कारण चोर यहां शटर तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए। डॉ. गौतम का विश्वकर्मा कॉम्पलेक्स में एडवांस होम्योपैथी सेंटर नाम से क्लीनिक भी है। इस क्लीनिक के शटर का ताला भी एंगिल लगा होने के कारण चोर तोड़ नहीं पाए।
इन चोरियों को रात तीन से चार बजे के बीच अंजाम दिया गया। दोनों कॉम्पलेक्स के सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर तो साफ नजर आ गए। सभी के चेहरे ढंके हुए हैं। एक अन्य चोर खुले चेहरे के साथ कैमरों में आ गया है। एक कैमरे में ये चोर चोरी के सामान को ऑटो रिक्शे में लादते हुए भी कैद हुए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।