Agra News: शिवाजी मार्केट में दुकान का शटर काटकर लाखों की चोरी, व्यापारी दहशत में

Crime

आगरा के थाना रकाबगंज क्षेत्र में देर रात बड़ी चोरी की वारदात ने व्यापारियों की नींद उड़ा दी। शिवाजी मार्केट स्थित लवीना गारमेंट्स की दुकान का शटर काटकर नकाबपोश चोर नौ लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। इससे मार्केट के दुकानदारों में भारी दहशत फैल गई है।

पुराने बिजलीघर बस स्टैंड के निकट स्थित शिवाजी मार्केट में कपड़े की दुकान से नौ लाख रुपये की चोरी हो गई। चोर दुकान का शटर काट कर नकदी ले उड़े। थाना रकाबगंज पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

खबरों के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि बीती देर रात करीब दो बजे नकाबपोश चोर शिवाजी मार्केट स्थित लवीना गारमेंट्स की दुकान का शटर काटकर अंदर घुसे। चोरों ने दुकान के कैश काउंटर में रखे करीब नौ लाख रुपये चुरा लिए। सुबह जब दुकानदार पहुंचे तो शटर कटा देख हक्के-बक्के रह गए।

दुकानदार शोभराज ने बताया कि कुछ वर्ष पहले भी चोरों ने इसी दुकान को निशाना बनाया था। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की पहचान की कोशिश कर रही है।

पुलिस एक साल पहले इसी दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर चुकी है। इस बार भी पुलिस जल्द चोरों को गिरफ्तार करने में सफल होगी।