आगरा: रविवार को रावली मंदिर के पास बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही कार अचानक से अनियंत्रित हुई और डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। कार के पलटता देख वहा मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत बचाव कार्य के लिए दौड़ लगाई। इस घटना में कार चालक बुरी तरह से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी। घायल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना रविवार सुबह की है। लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार तेज थी और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार के डिवाइडर से टकराते ही पलट गयी और कार चालक बुरी तरह से घायल हो गया। घटना की जानकरी होते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
इस घटना के बाद लंबा जाम लग गया। पुलिस ने रोड पर संचालन सुचारू कराने के लिए तुरंत क्रेन को बुलवाया और पलटी कार को तुरंत सड़क से हटाया गया जिसके बाद रोड पर यातायात व्यस्था सुचारू हो पाई। इस घटना में किसी तरह की जनहानि न होने से सभी ने राहत की सांस ली।