आगरा। आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी के अधिष्ठापन समारोह में नई कार्यकारिणी ने समाज और मरीज हित में कार्य करने का संकल्प लिया है। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष डॉ. अतुल अग्रवाल, सचिव डॉ. अनुपम गुप्ता और कोषाध्यक्ष डॉ. संजीव बोहरा ने पदभार ग्रहण किया। समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सकों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. संजय रस्तोगी और विशिष्ट अतिथि डॉ. अतुल श्रीवास्तव, डॉ. अशोक विज, डॉ. डीवी शर्मा, डॉ. अजय कुमार गुप्ता, डॉ. राजेंद्र कुमार अरोड़ा और डॉ. अश्वनी सडाना मौजूद रहे।
नवीन अध्यक्ष डॉ. अतुल अग्रवाल और सचिव डॉ. अनुपम गुप्ता ने कहा कि सोसाइटी इस वर्ष मरीजों के लिए जागरूकता कार्यक्रमों, परामर्श शिविरों और चिकित्सा कार्यशालाओं का नियमित आयोजन करेगी। साथ ही यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं से हड्डी संबंधी चोटों को कम करने पर भी जोर दिया जाएगा।
सोसाइटी का उद्देश्य न केवल चिकित्सकीय क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। वर्ष भर आयोजित की जाने वाली कार्यशालाओं में देश-विदेश के विशेषज्ञ चिकित्सक अपने अनुभव साझा करेंगे। संचालन डॉ. रजत कपूर ने किया जबकि आयोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी अजय उपाध्याय ने संभाली।