Agra News: ताजमहल के आस पास की मार्केट होगी सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त, रैली निकाल किया जागरूक

स्थानीय समाचार

आगरा नगर निगम के नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त मार्केट हेतु अभियान चलाया गया।

ताजमहल के सबसे पास की ताजगंज 500 मीटर बाजार संगठन के सहयोग से जेडएसओ महेंद्र सिंह स्वच्छ भारत मिशन सलाहकार डॉक्टर बलजीत सिंह संगठन संस्थापक चेतन अरोड़ा रवींद्र वर्मा संगठन अध्यक्ष कृष्ण मुरारी अग्रवाल, संगठन उपाध्यक्ष बृजमोहन अरोड़ा, संरक्षक रामचरण पोरवाल जी संगठन मंत्री नरेश सहगल, मीडिया प्रभारी अंजुम भाई की अध्यक्षता में बाजार को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त मार्केट घोषित करने सभी दुकानों, रेडी ठेले, पर डस्टबिन सुनिश्चित करने, खुले में कटे हुआ फल न बेचने, मार्केट में कपड़े जूट के थैलों का प्रयोग करने हेतु अभियान चलाया। खुले में गंदगी फैलाने वालों को चेतावनी दी गई।

बाजार कमेटी की ओर से संस्थापक चेतन अरोड़ा ने बताया कि हम सब एक साथ मिलकर मार्केट को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग कर रहे है जहां भी कूड़ा रहता था वहां पर नगर निगम द्वारा सौंदर्यीकरण किया गया है।

बाजार कमेटी की ओर से …संवेदना डेवलेपमेंट सोसायटी की ओर से सीनियर सुपरवाइजर अंकित कुशवाहा, आकाश यादव, सुपरवाइजर, मोबलाइजर एवं जे एस टीम उपस्थित रही।