आगरा। निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फतेहाबाद रोड स्थित गणपति अपार्टमेंट के टोक्यो टावर में रिपेयरिंग का काम चल रहा है। आज दोपहर को एक मजदूर अचानक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से पैर फिसल जाने के कारण नीचे गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मजदूर की पत्नी भी उसके साथ काम कर रही थी।
सोसायटी के लोगों का कहना है कि बिल्डर के द्वारा काम के दौरान सुरक्षा के मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। बिना सेफ्टी प्रोटेक्शन के काम कराया जा रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। मृतक का नाम राजेश है।
वह आगरा का ही रहने वाला था। उसकी पत्नी भी उसके साथ काम कर रही थी। सोसायटी के लोगों का कहना है कि बिल्डर द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। इसी कारण मजदूर की जान चली गई।