Agra News: चालक और साथियों ने चलती कार में सवारी को लूटा, झरना नाले के निकट फेंक गए

Crime

आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुबेरपुर चौराहा से रामबाग के लिए डग्गामार कार में मथुरा निवासी ग्रामीण को बिठाकर चालक और उसके दो अन्य साथियों ने मारपीट कर चलती गाड़ी में नकदी, सोने की चैन और मोबाइल फोन लूट लिया।

लुटेरे अकेली सवारी को चलती गाड़ी में से धक्का देकर झरना नाला के पास सड़क किनारे फेंककर भाग निकले। थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मथुरा जनपद के राया क्षेत्र के गांव गंगा का नगला निवासी संजय पुत्र स्व. अगनलाल ने पुलिस को बताया कि वह कुबेरपुर चौराहे पर रामबाग जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक कार उनके पास आकर रुकी। किराया पूछकर वह उसमें बैठ गये। गाड़ी में ड्राइवर के अलावा दो अन्य लोग पीछे की सीट पर बैठे थे। वह काले रंग के कपड़े पहने हुए थे।

गाड़ी चलने पर खिड़की बंद न होने की बात कहते हुए पीछे बैठे एक व्यक्ति ने संजय के ऊपर झुककर खिड़की बंद करने का बहाना बनाया तो दूसरे ने अचानक उसकी गर्दन पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी। दोनों ने संजय की पेंट की जेब में रखे लगभग आठ हजार रुपये और शर्ट की जेब में रखे सात सौ पचास रुपये व गले में पहनी हुई सोने की चेन और मोबाइल फोन लूट ली। इसके बाद झरना नाले के पास चलती कार से उसे धक्का देकर सड़क पर फेंक कर फरार हो गए।

पीड़ित की तहरीर पर थाना एत्मादपुर पुलिस ने अज्ञात गाड़ी चालक और उसके दो अन्य साथी लुटेरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.