आगरा। बाह थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए लगातार दो दिन में दो दंपतियों को तमंचे के बल पर लूट लिया। न सिर्फ लूटपाट की गई, बल्कि विरोध करने पर एक युवक को सिर में तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया गया और मौके पर फायरिंग भी की गई।
ये वारदातें इस ओर इशारा कर रही हैं कि इलाके में सक्रिय लुटेरों का एक संगठित गिरोह पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए बेखौफ होकर अपराध कर रहा है।
नौरंगी घाट के पास बाइक सवारों ने किया हमला
पहली घटना नौरंगी घाट यमुना पुल के पास हुई, जहां इटावा के पछगायां गांव निवासी बॉबी अपनी पत्नी सपना के साथ सिरसागंज से लौट रहे थे। पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछा कर उनकी बाइक को तमंचा दिखाकर रोका और सपना के गहनों और नकदी की लूट की। विरोध करने पर बदमाशों ने बॉबी के सिर में तमंचे की बट मार दी, जिससे वह घायल हो गया। जाते-जाते बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
उगनपुरा मोड़ पर नवविवाहित जोड़े से लूट
दूसरी वारदात उगनपुरा मोड़ पर हुई, जहां भिंड निवासी संतोष कुमार अपनी पत्नी अंजलि शाक्य को फिरोजाबाद से विदा कराकर लौट रहा था। 17 अप्रैल को ही दोनों की शादी हुई थी। बाइक सोनू नामक युवक चला रहा था। इसी दौरान दो काली अपाचे बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और अंजलि से सोने की दो अंगूठियां, एक जंजीर और आठ हजार रुपये लूट लिए।
पुलिस पर उठे सवाल, एक ही गिरोह की आशंका
इन दोनों घटनाओं ने बाह पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस तरह से बदमाशों ने दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दिया, उससे अंदेशा है कि लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला कोई संगठित गिरोह क्षेत्र में सक्रिय है।
दोनों घटनाओं की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों से जानकारी ली। पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि लुटेरों की तलाश की जा रही है। लेकिन क्षेत्रीय लोगों में भय और रोष का माहौल है।