Agra News: बाइक में लात मारकर दंपत्ति को गिराया और तमंचे के बल पर लूटा

Crime

आगरा: थाना फतेहाबाद इलाके में उज्जैन से घर लौट रहे दंपति को दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट लिया। इसके अलावा फतेहाबाद क्षेत्र के लखनऊ एक्सप्रेस-वे स्थित लिंक रोड पर एक तहसील कर्मी से अपाचे सवार बदमाशों ने उसका बैग और मोबाइल फोन छीन लिया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।

घटनाक्रम के अनुसार, राजेश पुत्र वीरी सिंह निवासी निबोहरा अपनी पत्नी के साथ बीती रात लगभग नौ बजे उज्जैन से फतेहाबाद आए। अपनी बाइक लेकर पत्नी पिंकी और अपने बेटे के साथ पिताम्बरा होटल पर खाना खाने के बाद रात लगभग 10:30 बजे बाइक से तीनों गांव जा रहे थे। फतेहाबाद निबोहरा मार्ग पर बेरियों के बाग के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही दो बाइकों पर चार बदमाशों ने बराबर में आकर बाइक में लात मार दी। जिससे बाइक गड्ढे में जा गिरी। एक बदमाश ने राजेश के कनपटी पर तमंचा तानकर एक मंगलसूत्र, नकदी व एक मोबाइल फोन लूट लिया। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए।

दूसरी घटना फतेहाबाद इलाके के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे सर्विस रोड की है। जहां तहसीलकर्मी गुरनाम सिंह अपने तहसील का कार्य खत्म करके अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में अपाचे सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर उन्हें रोक लिया। बदमाश उनसे बैग और मोबाइल फोन छीन ले गए।

दोनों घटनाओं के पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाना फतेहाबाद में की है। मामले में इंस्पेक्टर फतेहाबाद त्रिलोकी सिंह का कहना है कि बाइक सवार बदमाशों द्वारा लूट की घटना सामने आई है। आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

-compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.