Agra News: राष्ट्र सेविका समिति के नवसंवत्सर मेले में बिखरे संस्कृति, कला और भक्ति के रंग

विविध

आगरा। राष्ट्रसेविका समिति द्वारा जयपुर हाउस के रामलीला पार्क में आयोजित किये गये नव संवत्सर मेले में भारतीय कला, संस्कृति के साथ भक्ति के रंग भी बिखरे हुए थे।

चैत्र मास के नवरात्र से प्रारम्भ होने वाले नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित इस मेले का उद्घाटन महापौर हेमलता दिवाकर ने भारत माता व विध्नविनाशक श्रीगनेश जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख डॉ. शरण रेणु, ज्वाइन कमिश्नर इनकम टैक्स राधारानी शर्मा आगरा की प्रथम महिला सी‌ए अमीता गर्ग भी मौजूद थीं।

मेले के प्रारम्भ में वैदिक मत्रोच्चारण के साथ हवन हुआ, जिसमें समिति की सभी सदस्याओं ने आहुतियां दीं। इसके उपरान्त महिलाओं व बच्चों के लिए आकर्षक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें चित्रकला, थाल सज्जा, हमारा घर हमारा परिवार, भारत के पर्व, अहिल्याबाई होल्कर, लेखन, मेहंदी, 50 मीटर दौड़, चम्मच नींबू दौड़, सुई धागा दौड़, कुर्सी दौड़, शंख एवं विविध वेश प्रतियोगिताओं में बच्चों व महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

इस वर्ष मेले में पुण्य श्लोका अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती को ध्यान में रखते इस बात पर जोर दिया गया कि उनके चारित्रिक विषय लोगों के संज्ञान में आएं और समाज में कर्तव्यनिष्ठ होने की भावना बढ़े। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

मेले का मुख्य आकर्षण मलखम का प्रदर्शन भी रहा जो बालक और बालिकाओं ने एक साथ किया। सरस्वती शिशु मंदिर सुभाष पार्क के बच्चों ने घोष के साथ अतिथियों का स्वागत किया। मेले में स्वास्थ्य विभाग आगरा के सहयोग से डॉ सुनील कुमार गौतम द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर भी लगाया गया। दोपहर से प्रारम्भ होकर मेला देर रात तक चला।

मेले में इन्होंने सम्भाला दायित्व

आगरा। नव संवत्सर मेले में नीलिमा शर्मा,मीना बंसल, श्रुति सिंघल, दुर्गेश शर्मा, मीनाक्षी ऋषि, प्रीति सिंह, रति, मीना गुप्ता, रीना, उर्मिला कुलश्रेष्ठ, शशि कोटियार, अलका गर्ग, संध्या, भावना वरदान शर्मा, वंदना सक्सेना, कविता नौहवार, राधा, संगीता जैन, दीपशिखा, संगीता शर्मा, शीला धूलेकर, उर्मिला कुलश्रेष्ठ, सुनीता चतुर्वेदी, साधना राठौर, लकी, रश्मि, प्रेमलता, ममता शर्मा, रोशनी, ऋचा, रीता, आरती सामा अचला, सीमा गर्ग ने दायित्व सम्भाले। संध्या, सुकीर्ति सिंह, कृष्णा पाराशर की भी सहभागिता रही।