श्री खाटू श्याम जी मंदिर में चल रही श्रीश्याम फाल्गुन शोभायात्रा की जोर शोर से तैयारी
15 मार्च को श्रीमनः कामेश्वर मंदिर से आरंभ होगी शोभायात्रा, जीवनी मंडी पर होगा विश्राम
खाटू श्याम मंदिर परिसर में कोलकाता के कारीगर तैयार कर रहे बाबा का भव्य डोला
उज्जैन का शिव गर्जना बैंड देगा शोभायात्रा में विशेष प्रस्तुति, रंगों की होगी आतिशबाजी भी
आगरा। रंग और उमंग का माह फाग आ चुका है और इसी के साथ अवसर आ गया है श्याम प्रेमियों के लिए श्रीश्याम बाबा की भक्ति से परिपूर्ण होने का। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दस दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत श्रीश्याम फाल्गुन शोभायात्रा की तैयारियां अपनी पूर्णता की ओर है। 15 मार्च को दोपहर 12 बजे श्रीमनः कामेश्वर मंदिर से श्रीखाटू श्याम बाबा की दिव्य और भव्य शोभायात्रा नव्य उत्साह के साथ आरंभ होगी। यात्रा का विश्राम जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर पर होगा। कोलकाता से आये कारीगर शोभायात्रा में निकाले जाने वाले बाबा के डोले को आकर्षक रूप प्रदान कर रहे हैं।
शोभायात्रा संयोजक अजय गर्ग “अवागढ़” ने बताया कि श्री खाटू श्याम बाबा के आशीर्वाद और प्रेरणा से सभी श्याम प्रेमी अपने-अपने स्तर से शोभायात्रा को सुशोभित करने का प्रयास कर रहे हैं। शोभायात्रा में हजारों निशान और कलश जहां सनातन धर्म की पताका को लहराएंगे तो वहीं पुणे का बैंड, उज्जैन और जापान में अपनी प्रस्तुति दे चुका शिव गर्जना बैंड, विश्व विख्यात श्याम बैंड वाद्य यंत्रों से अपनी प्रस्तुतियां देगा।
आगरा का सुधीर बैंड 100 से अधिक कलाकारों के साथ विशेष प्रस्तुति देगा तो 12 अन्य बैंड भी शोभायात्रा को अपनी मधुर धुन से भक्तिमय वातावरण प्रदान करेंगे। मंदिर में बाबा का विशेष मेवा श्रंगार कोलकाता के कलाकारों द्वारा किया जाएगा। मेला संयोजक अजय अवागढ़ ने बताया कि शोभायात्रा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10 व्यवस्था प्रमुख बनाए गए हैं, जिनके साथ 21− 21 लोगों का दल रहेगा।
काली का अखाड़ा और विशाल नंदी होंगे आकर्षण
श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने जानकारी दी कि शोभायात्रा में काली का अखाड़ा, बाहुबली हनुमान जी के साथ वानर सेना, करीब 8 बाइ 14 फुट के विशाल नंदी शिव बारात में जब चलेंगे तो हर कोई हतप्रभ हो देखता रह जाएगा। शिव बारात में 11 अघोरी भी सम्मलित होंगे। श्रीमनः कामेश्वर मंदिर, बिहारी जी, श्रीगिर्राज जी, भैरव नाथ, कैलादेवी आदि की विशेष झांकियां शोभायात्रा में होंगी।
मार्ग में होगी इत्र और हर्बल गुलाल की वर्षा
सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा का सम्पूर्ण मार्ग में भव्य स्वागत किया जाएगा, जिसके लिए विशेष तैयारियां अभी से चल रही हैं। सामाजिक और व्यापारिक संगठन शोभायात्रा में सम्मलित होते हुए विभिन्न स्थानों पर स्वागत एवं आरती करेंगे। जीवनी मंडी चैराहा पर मातंगी ग्रुप द्वारा भव्य स्वागत होगा, जिसमें गुलाल की आतिशबाजी, कलाकारों की प्रस्तुति भी होगी। पूरे मार्ग में इत्र और हर्बल गुलाल की वर्षा की जाएगी। साथ ही प्रसाद का वितरण होगा। ढोल नगाड़े और ताशे के साथ उंट, घोड़े बग्घी भी शोभायात्रा में चलेगी।
हजारों निशान चलेंगे साथ
कोषाध्यक्ष विकास गोयल ने जानकारी दी कि शोभायात्रा में हजारों निशान लेकर श्याम प्रेम चलेंगे। बेलनगंज से विशाल कलश यात्रा में पीत परिधानों को धारण कर हजारों महिलाएं सम्मलित होंगी। शोभायात्रा विश्राम पर शंखनाद के साथ महाआरती होगी। श्रीश्याम सेवक परिवार द्वारा सेवा का डोला भी निकाला जाएगा।
दिया जा रहा द्वार-द्वार जाकर निमंत्रण
श्रीश्याम फाल्गुन शोभायात्रा का निमंत्रण सोशल मीडिया के दौर में भी व्यक्तिगत रूप से दिया जा रहा है। जहां पहुंचना संभव नहीं है वहां आत्मीयता से परिपूर्ण निमंत्रण को सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.