Agra News: 50 करोड़ से संवरेगी शहर के प्रमुख मार्गों की सूरत, महापौर करेंगी शिलान्यास

स्थानीय समाचार

आगरा: नगर निगम द्वारा शहर के 15 से अधिक मार्गों पर सौंदर्याकरण कार्य किए जाएंगे। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह द्वारा 15 दिसंबर तक इन सभी कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। इसी क्रम में गुरुवार को महापौर ने लोहामंडी जोन कक्ष संख्या-75 भावना क्लार्क इन से सैक्टर-7 शिवालिक स्कूल मोड़ तक व होली पब्लिक स्कूल से हनुमान मंदिर तक इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा फर्श के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि शहर के विभिन्न मार्गों को मॉडल सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा। 15 वें वित्त आयोग के तहत लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से शहर मार्गों को मॉडल रोड बनाया जाएगा।

छत्ता जोन में कक्ष संख्या 58 व 60 में कालिंदी विहार सौ फुटा रोड स्थित 80 फुटा रोड पर इंडियन ग्रेनाइट एंड स्टोन के सामने कांशीराम आवास योजना तक सड़क के दोनों ओर सौंदर्याकरण कार्य 2.85 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसके साथ ही छत्ता जोन में कक्ष संख्या 50 व 67 के अंतर्गत रामबाग चौराहे से एत्माद्दौला होते हुए आंबेडकर पुल तक सड़क के दोनों ओर सौंदर्याकरण कार्य 5.64 करोड़ रुपये की लागत से होगा। छत्ता जोन में कक्ष संख्या 53 के अंतर्गत ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस-1 में पंछी पेठा स्टोर से हैरीटेज पब्लिक स्कूल तक सड़क के दोनों ओर साइड पटरी पर सौंदर्गीकरण कार्य 1.91 करोड़ रुपये की लागत से होगा।

छत्ता जोन में कक्ष संख्या 50 के अंतर्गत आने वाले नुनिहाई पुलिस चौकी से रामबाग सब्जी मंडी तक सड़क के दोनों ओर साइड पटरी पर सौंदर्याकरण कार्य 1.28 करोड़ रुपये की लागत से होगा। लोहामंडी जोन के अंतर्गत मारुति स्टेट चौराहे से बोदला चौराहे तक मॉडल रोड़ बनाए जाने का अवशेष कार्य 1.50 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

वहीं, लोहामंडी जोन के अंतर्गत एसबीआई बैंक चौराहा राजामंडी रेलवे स्टेशन मार्ग तक मॉडल रोड बनाए जाने का कार्य 6.68 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। लोहामंडी जोन में कक्ष संख्या 75 के अंतर्गत भावना क्लार्क इन से सैक्टर-7 शिवालिक स्कूल मोड़ तक व होली पब्लिक स्कूल से हनुमान मंदिर तक इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वाा फर्श निर्माण कार्य 4.99 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

इसके साथ ही लोहामंडी जोन के बोदला चौराहा से लोहामंडी होते हुए सेंट जोंस तक दोनों साइड इंटरलॉकिंग द्वारा साइड पटरी का कार्य 5.39 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। वहीं, हरीपर्वत जोन में सुल्तानगंज की पुलिया से शांति नगर मोड़ तक साइड पटरी पर इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा निर्माण कार्य 7.06 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

हरीपर्वत जोन में वाटर वर्क्स चौराहा से जीवनी मंडी चौराहा तक एवं वाटर वर्क्स शैल्टर होम से लंगड़े की चौकी हनुमान मंदिर तक साइड पटरी पर इंटलॉकिंग टाइल्स द्वारा निर्माण कार्य 1.3 करोड़ की लागत से किया जाएगा। हरीपर्वत जोन में एनएच-19 से केके नगर होते हुए आगरा डेरी व पीपी नगर होते हुए सैनी धर्मशाला तक नाली मरम्मत व साइड पटरी पर इंटरलॉकिंग टाइल्स, फुटपाथ व सौंदर्याकरण कार्य 5.55 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण किए जाएंगे।

वहीं, हरीपर्वत जोन में एनएच-19 से बाईंपुर रोड़ से कल्पना स्टेशनरी की दुकान तक नाला मरम्मत व साइड पटरी पर इंटरलॉकिंग टाइल्स, फुटपाथ व सौंदर्याकरण कार्य 4.86 करोड़ रुपये की लागत से किए जाएंगे। लोहामंडी जोन में बोदला चौराहे से लोहामंडी होते हुए सैंट जोंस तक रोड वाइडनिंग डिवाइडर आदि का कार्य 5.84 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

वहीं लोहामंडी जोन में कक्ष संख्या 90 के अंतर्गत आने वाले पश्चिमपुरी चौराहा से जोनल पार्क तक इंटरलॉकिंग द्वारा साइड पटरी का निर्माण कार्य 1.11 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। वहीं, लोहामंडी जोन में कक्ष संख्या 75 में जोनल ऑफिस से कारगिल चौराहे तक इंटरलॉकिंग द्वारा साइड पटरी का निर्माण कार्य 1.27 करोड़ की लागत से पूर्ण होगा।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.