Agra News: चोरों की पसंदीदा जगह बनी थाना मलपुरा क्षेत्र, एक माह में 9 जगह चटकाए ताले

Crime

आगरा:-पुलिस कमिश्नरेट आगरा का एक थाना चोरों का पसंदीदा बन चुका है थाना मलपुरा क्षेत्र में चोरों को चोरी करने में बड़ी आसानी होती है चोर बेखौफ होकर यहां चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं बीते माह में चोरों ने थाना मलपुरा क्षेत्र में लगातार 9 जगह पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है चोर इतने बेखौफ हैं कि एक के बाद एक घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं ज्यादातर मामले ऐसे हैं जिनमें अभी तक पुलिस के हाथ खाली है और पीड़ित अपने सामान की बरामदगी के लिए गुहार लगा रहे हैं

इन तारीखों को दर्ज हुए हैं चोरी के मुकदमे

फरवरी माह में केस -1- 3 फरवरी को विजेंद्र सिंह रावत की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा करीब डेढ़ लाख रुपए अनुमान की लागत की चोरी की वारदात को दिया अंजाम

केस-2- 5 फरवरी को कमलेश शर्मा की तहरीर पर ट्रक चोरी होने का मुकदमा हूआ है दर्ज

केस -3- 16 फरवरी को प्रेम बाबू की तहरीर पर हुआ है मुकदमा दर्ज

केस-4- 20 फरवरी को भूपेंद्र सिंह की तहरीर पर बाइक चोरी का मुकदमा हुआ है दर्ज

केस -5-6- 21 फरवरी को चोरी के दो मुकदमे दर्ज हुए हैं एक मुकदमा भानु शर्मा की तहरीर पर दर्ज हुआ है और दूसरा मुकदमा प्रवेंद्र सिंह की तहरीर पर दर्ज हुआ है

केस-7– 24 फरवरी को पीतम सिंह की तहरीर पर दर्ज हुआ है मुकदमा

केस-8- 25 फरवरी को मुकेश वर्मा की तहरीर पर दर्ज हुआ है मुकदमा

केस-9- 28 फरवरी को जयप्रकाश सिंह की तहरीर पर दर्ज हुआ है मुकदमा, एसीपी अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया संबंधित मामलों में थाना प्रभारी को जल्द खुलासे करने के निर्देश दिए गए हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है संबंधित मामलों में पुलिस जल्द ही खुलासे करेगी

आपको बता दें कि चोरों के थाना हरी पर्वत और थाना सिकंदरा भी पसंदीदा थाने बने हुए हैं बीते 15 दिन में दौनों थानों में करीब दर्जन भर वाहनों की चोरी के मुकदमे दर्ज हुए हैं

अगर बात करें पूरे जनपद की तो बीते 15 दिनों में करीब 30 वाहनों की चोरी के मुकदमे दर्ज हुए हैं