आगरा का जिला अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है। आगरा के जिला अस्पताल में आपराधिक वारदते बड़ रही है। जिला अस्पताल में इलाज कराने आने वाले गरीब मरीजों की जेब कट रही है। अज्ञात जेब कतरे भीड़ का लाभ उठाते हुए गरीब मरीजों की जेब काट रहे हैं।
मंगलवार को भी ऐसा ही देखने को मिला एक पीड़ित बेटा अपनी बुजुर्ग मां का मेडिकल कराने के लिए आया था। मेडिकल कराने के लिए पर्चा बनवाने के लिए वह पर्चा काउंटर की लाइन में लगा। पीछे से एक युवक ने उसकी जेब काट ली। जब में भी कोई हल्की रकम नहीं थी बल्कि 50 से ₹60000 थे।
पीड़ित ने जेब कतरे को पकड़ लिया फिर वहां मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई की। जिला अस्पताल के अधिकारियों के पास उसे ले जाया गया लेकिन बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द करने के बजाए छोड़ दिया गया।
लोगों ने बताया कि लगभग एक हफ्ते से प्रतिदिन किसी न किसी मरीज या उसके तीमारदार कीजिए कट रही है अब यहां पर जेब कतरों का आतंक लगातार बढ़ता चला जा रहा है जिला अस्पताल प्रशासन इस और कोई उचित कदम नहीं उठा रहा है और ना ही यहां पर पुलिस की सुरक्षा मजबूत दिखाई दे रही है।