फतेहाबाद, आगरा। थाना डौकी क्षेत्र के ग्राम नगरिया में शनिवार सुबह तेंदुए के देखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल से निकला एक जंगली जानवर चरी के खेत में घुस गया, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खेत में गहन तलाशी अभियान शुरू किया।
खेत जोतते ट्रैक्टर चालक ने देखा जानवर
प्रत्यक्षदर्शी जनक सिंह, जो खेत में ट्रैक्टर चला रहे थे, ने जानवर पर पहली नजर डाली और डंडे से हमला भी किया। जानवर तेजी से छलांग लगाकर चरी के घने खेत में घुस गया। इसके बाद गांव के बच्चू सिंह ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी, जिस पर पीआरबी मौके पर पहुंची और वन विभाग को सूचित किया।
खेत में तलाशी, जानवर का नहीं मिला सुराग
वन विभाग की टीम ने दोपहर तक खेत के चारों ओर घूम-घूम कर तलाश की, लेकिन चरी के अंदर कोई हरकत नहीं मिली। अनुमान लगाया जा रहा है कि जंगली जानवर खेत से बाहर निकल गया होगा। हालांकि टीम रात भर मौके पर निगरानी बनाए रखेगी।
गांव में अब भी भय का माहौल
जानवर की स्पष्ट पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार उसकी चाल और गतिविधि तेंदुए से मेल खा रही थी। फिलहाल ग्रामीण सतर्क हैं और बच्चों व पशुओं को बाहर न निकलने की हिदायत दी जा रही है।