Agra News: पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया “शिक्षक दिवस”

विविध

आगरा:- अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा एवं पुलिस उपायुक्त लाइन सहित अन्य अधिकारीगण द्वारा “शिक्षक दिवस” के शुभ अवसर पर पुलिस मॉडर्न स्कूल में डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी गई प्रस्तुति…..

भारत देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में आज रिजर्व पुलिस लाइन स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा केशव कुमार चौधरी द्वारा डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, नाटक, गीतों एवं कव्वाली आदि की उत्कर्ष प्रस्तुति दी गयी। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा समाज एवं विद्यार्थी जीवन में शिक्षक के महत्व को बताते हुये सभी शिक्षकों से डा० सर्वपल्ली राधाकृष्ण के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त लाइन /मुख्यालय रवि कुमार, सुश्री अंशिका वर्मा, प्रशिक्षु आई.पी.एस., प्रतिसार निरीक्षक प्रथम एवं द्वितीय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- मुनीश अल्वी