Agra News: स्वच्छ भारत मिशन को लग रहा पलीता, कचरा ढोने वाली गाड़ी से ढोया जा रहा भैसों का चारा

स्थानीय समाचार

आगरा/बाह। ग्रामीण स्वच्छता अभियान के तहत कचरे की ढोने के लिए सरकार द्वारा गांव गांव भेजी गयी कचरा वाहन से एक गांव के प्रधान अपने पशुओं का चारा ढुलवा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो ग्राम प्रधान कचरा ढोने वाली गाड़ी को केवल अपने निजी कार्य के लिए ही इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसके चलते गलियों में कूड़ा कचरा एकत्रित होने से ग्रामीणों में बीमारियों के फैलने का भय सता रहा है।

मामला बाह के ब्लॉक पिनाहट के अंतर्गत ग्राम पंचायत राजोरा के उपगांव दलई पुरा का है। गांव में नियमित सफाई और नियमित कचरे के प्रबंधन को लेकर ग्रामीण स्वच्छता मिशन के तहत इंतजामात किये गए हैं। लेकिन देखने में आया कि गांव के ही प्रधान इस मिशन को पलीता लगा रहे हैं। प्रधान की भैंसों के लिए चारा लाने के लिए कचरा उठाने वाली ढुलाई गाड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने गांव में नियमित साफ सफाई कराने और कचरे के निस्तारण कराए जाने की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है। अन्य ग्राम पंचायतों में भी कुछ हालात ऐसे ही हैं। वहीँ प्रधान पति रतिमंत बघेल का कहना है कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, पता करने के बाद ही कुछ बताऊंगा।