आगरा। फतेहाबाद रोड स्थित पंचवटी क्षेत्र के एक होटल में सुरमई सिंगर ग्रुप द्वारा एक जीवंत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के चिकित्सकों और कलाकारों ने सुरों का जादू बिखेरा। कार्यक्रम की थीम “ज़िंदगी प्यार का गीत है” रखी गई, जिस पर लगभग 50 कलाकारों ने लाइव बैंड ऑर्केस्ट्रा के साथ अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम संयोजक निकिता सिंह ने बताया कि सुरमई सिंगर ग्रुप का उद्देश्य आगरा के उन गायन प्रतिभाओं को मंच देना है, जो अब तक बड़े मंचों तक नहीं पहुंच सके हैं। ग्रुप कलाकारों को लाइव बैंड के साथ प्रस्तुति की ट्रेनिंग देकर उन्हें राष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाने का सपना संजो रहा है। निकिता ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि हर गायक अपनी प्रतिभा को पहचान सके और बड़े कार्यक्रमों में अपनी एक अलग पहचान बना सके।
कार्यक्रम संचालन भास्कर शुक्ला ने किया। उन्होंने सुरमई ग्रुप की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच न केवल कलाकारों को आत्मविश्वास देता है, बल्कि आगरा के सांस्कृतिक परिदृश्य को भी समृद्ध कर रहा है।
शानदार समापन करते हुए निकिता सिंह ने ‘ज़िंदगी के सफर में गुजर जाते हैं…’ गीत की प्रस्तुति दी और भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रमों की घोषणा की।
कार्यक्रम में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियां भी उपस्थित रहीं, जिनकी मौजूदगी ने कार्यक्रम को और खास बना दिया।