आगरा। थाना बाह क्षेत्र के चौसिंगी गांव के युवक सूरज जादौन की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड को लेकर लोगों, खासकर क्षत्रिय समाज के लोगों में बहुत आक्रोश है।
लोग आगरा-बाह स्टेट हाईवे पर जाम लगा चुके हैं। आज करणी सेना के नेता ओकेंद्र सिंह राणा ने गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
विगत 12 मार्च को बाह थाना क्षेत्र में आगरा-बाह रोड पर होलीपुरा कोल्ड स्टोरेज के पास साथियों संग बटेश्वर जाते युवक सूरज जादौन पर कुछ दबंगों ने लाठी-डंडों और सरिया से हमला बोल दिया था। उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई थी, जिसकी बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी की ओर से मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
घटना वाले दिन भी ग्रामीणों ने आगरा-बाह स्टेट हाईवे को जाम किया था। घटना के छह दिन बाद भी चार नामजद आरोपियों में से एक की भी गिरफ्तारी न होने पर चौसिंगी गांव के लोगों ने विगत 18 मार्च को भी गांव में स्टेट हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की थी। वहां पहले से मौजूद पुलिस बल ने जाम नहीं लगने दिया था। इस दिन क्षत्रिय नेता ओकेंद्र राणा चौसिंगी गांव पहुंचने वाले थे। हालांकि ओकेंद्र राणा को पुलिस ने मथुरा में ही रोक लिया था।
उस दिन ओकेंद्र राणा ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया था कि अगर 20 मार्च तक आरोपी गिरफ्तार न हुए तो वे फिर से गांव आएंगे। अब पुलिस ने विगत दिवस एक आरोपी प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया है। ओकेंद्र सिंह राणा ने आज चौसिंगी पहुंचकर सूरज जादौन के परिवार से मुलाकात करने के बाद अपनी ओर से पांच लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की। उन्होंने समाज के लोगों से भी परिवार की मदद करने की अपील की। साथ ही सांसद और विधायक से 50-50 लाख रुपये की मदद उपलब्ध कराने को कहा।
ओकेंद्र सिंह राणा एक काफिले के साथ अरनौटा पहुंचे और फिर चौसिंगी गांव गये। उनके साथ बड़ी संख्या में लोग भी थे।
उधर बाह क्षेत्र के एसीपी द्रविड़ कुमार ने मृतक सूरज के परिवारीजनों के प्रति सहानुभूति जताते हुए भरोसा दिया है कि शेष तीन आरोपी भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
बाह पुलिस एक आरोपी को कर चुकी है गिरफ्तार, तीन नामजद अभी पकड़ से बाहर
एसीपी बाह द्रविड़ कुमार सिंह ने बताया कि सूरज जादौन के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस की 4 टीमें लगी है। एक टीम ने हत्यारोपी खोड़ गांव के प्रशांत को रुनकता में फरह पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसे हत्या के आरोप में जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि एक और आरोपी के करीब पुलिस पहुंच गई है। जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है।