Agra News: जमानत पर रिहाई के बाद समर्थकों का हुड़दंग, खंदारी बाईपास जाम; पुलिस ने 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया, 10 गिरफ्तार

स्थानीय समाचार

आगरा, 03 दिसंबर। थाना न्यू आगरा के दयालबाग चौकी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक बड़ी और चिंताजनक घटना सामने आई। जान से मारने की कोशिश और अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी ट्रांसयमुना निवासी राज चौहान की जेल से रिहाई के बाद उसके समर्थकों ने अचानक दो सौ से अधिक लोगों के साथ भव्य जुलूस निकाल दिया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई।

राज चौहान को लगभग एक साल बाद जमानत मिली थी। जैसे ही वह जिला जेल से बाहर आया, उसके भाई हर्ष चौहान ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए समर्थकों को जमा कर लिया। देखते ही देखते सैकड़ों युवक जेल गेट के बाहर पहुंच गए। दोपहर में रिहाई होते ही भीड़ ने राज चौहान को कार की छत पर बिठाया और जुलूस के रूप में खंदारी बाईपास की ओर निकल पड़े।

कारों की छतों पर हुड़दंग, राहगीर दहशत में

जुलूस के दौरान कई युवक कारों की छतों पर चढ़कर नारेबाजी और हुड़दंग मचाने लगे। बेतरतीब ढंग से गाड़ी दौड़ाने की वजह से राहगीर दहशत में आ गए। ऑफिस टाइम होने की वजह से सड़क पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं और यातायात घंटों बाधित रहा।

स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया कि बिना अनुमति इतनी बड़ी भीड़ कैसे इकट्ठी हो गई और पुलिस-प्रशासन को इसकी भनक तक कैसे नहीं लगी?

पुलिस की कार्रवाई: दस युवक गिरफ्तार, तीन कारें और बाइक जब्त

मामले की सूचना मिलते ही दयालबाग चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की और मौके पर ही 10 युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

इसके अलावा तीन कारें और एक बाइक भी जब्त की गई। वहीं मुख्य आरोपी राज चौहान मौके से भागने में सफल रहा।

150 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज

जुलूस निकालने, सड़क बाधित करने, हुड़दंग मचाने और शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने 12 लोगों को नामजद, लगभग 150 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

गैंग संचालन के तौर-तरीकों पर भी उठे सवाल

सूत्रों के अनुसार, राज चौहान स्थानीय स्तर पर अपना गैंग संचालित करता है और पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में उसका नाम सामने आ चुका है। उसके समर्थकों द्वारा निकाला गया यह जुलूस शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।

कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल

स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर ऐसे जुलूस बिना अनुमति निकलते रहे तो शहर की कानून-व्यवस्था और यातायात दोनों खतरे में पड़ जाएंगे।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।