Agra News: संजय प्लेस में बैंककर्मियों का जोरदार प्रदर्शन, सभी शनिवार छुट्टी की मांग, यूपी भर में करोड़ों का लेनदेन अटका

स्थानीय समाचार

आगरा। ‘यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स’ (UFBU) के आह्वान पर मंगलवार को ताजनगरी सहित पूरे प्रदेश में बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह चरमरा गईं। पांच दिवसीय कार्य सप्ताह (5-Day Banking) और सभी शनिवारों को अवकाश घोषित करने जैसी मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की। आगरा में सार्वजनिक, निजी और सहकारी बैंकों के कर्मचारी सड़कों पर उतरे, जिससे क्लियरिंग हाउस ठप रहा और करोड़ों रुपये का वित्तीय लेनदेन अटक गया।

संजय प्लेस में जोरदार शक्ति प्रदर्शन

आगरा के संजय प्लेस स्थित एलआईसी बिल्डिंग पर बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने विशाल प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आईबॉक के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित सहगल ने कहा कि बैंककर्मी लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि कर्मचारियों पर बढ़ता कार्यभार असहनीय हो चुका है, जिसे कम करने के लिए 5-डे वर्किंग अनिवार्य है।

समझौते के बावजूद सरकार की चुप्पी पर रोष

यूएफबीयू आगरा के संचालक गजेंद्र सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2015 और दिसंबर 2023 के द्विपक्षीय समझौतों में पांच दिवसीय बैंकिंग की सिफारिश की जा चुकी है, लेकिन सरकार ने अभी तक इसे लागू करने के लिए अधिसूचना जारी नहीं की है। वर्तमान में बैंक केवल दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं।

जनता से सहयोग की अपील

यूनियन नेताओं ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन जनता को परेशान करने के लिए नहीं, बल्कि बैंक कर्मियों के अधिकारों की रक्षा के लिए है। हड़ताल के कारण चेक क्लियरिंग और नकद जमा जैसे कार्य न होने से व्यापारियों और आम ग्राहकों को दिक्कतें जरूर हुईं, जिसके लिए यूनियनों ने खेद प्रकट किया है।

प्रदर्शन के दौरान पंकज शर्मा, राजेश शर्मा, शैलेंद्र झा, सागर गुजराती और मयंक सिंह सहित बड़ी संख्या में बैंककर्मी उपस्थित रहे।