आगरा: जगनेर रोड स्थित कस्बा मलपुरा में दो समुदायों के लोगों के बीच शनिवार को जमकर मारपीट और पथराव हुआ। पथराव और मारपीट से कस्बे में तनाव फैल गया। लोग अपने घरों की ओर भागने लगे और अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
कस्बा मलपुरा निवासी लक्ष्मण सिंह लोधी ने बताया कि रास्ते के किनारे मुस्लिम समाज का 48 वर्षीय व्यक्ति पेशाब कर रहा था। इसका लक्ष्मण ने विरोध किया। इस पर मुस्लिम समाज के आधा दर्जन से अधिक लोग एकजुट हो गए। उन्होंने गाली-गलौज और मारपीट कर दी। विरोध करने पर पथराव होने लगा। इससे मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। दोनों ओर से दो लोग घायल हो गए।
इस बीच किसी ने पुलिस को भी जानकारी दे दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल नासिर को अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष मलपुरा ईश्वर सिंह तोमर ने बताया कि दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।