Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में एक्स-रे यूनिट का उद्घाटन, टीबी मरीजों को होगी सुविधा

स्थानीय समाचार

आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज में आने वाले टीबी के मरीजों को अब एक्सरे के लिए भटकने की जरूरत नहीं है। रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में एक्सरे यूनिट गुरूवार से शुरू हो गई।

मेडिकल कॉलेज में रोजाना टीबी के 100 से 150 मरीज आते हैं। मैडिकल कालेज में अधिक लोड होने के कारण उन्हें टीबी का एक्सरे कराने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता था। मरीजों की परेशानी दूर करने के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल ब्लॉक के प्रथम तल पर रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में एक्स-रे यूनिट की स्थापना की गई है, जिसका उद्घाटन आज प्राचार्य एवं डीन डॉ. प्रशांत गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह एक्स-रे मशीन सर्जिकल ब्लॉक के सभी मरीजों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। यद्यपि इस भवन में भर्ती समस्त रोगियों के लिए पहले से ही मोबाइल एक्स-रे सुविधा उपलब्ध है।

रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभागाध्यक्ष, डॉ. गजेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि इस मशीन से मरीजों को लाभ मिलने के साथ-साथ विभाग के रेजिडेंट डॉक्टरों को चेस्ट रेडियोलॉजी की तकनीकों को सीखने का अवसर मिलेगा, जो उनके कौशल विकास के लिए आवश्यक है। यह एक्सरे मशीन इस भवन के सभी रोगियों में टीबी की स्क्रीनिंग में अत्यंत लाभकारी होगी।

मेडिकल कॉलेज के एसआईसी, डॉ. बृजेश शर्मा ने कहा कि कई बार कुछ विशेष एक्स-रे की आवश्यकता होती है, जो मोबाइल एक्स-रे यूनिट से नहीं लिए जा सकते। इस नई सुविधा से इस भवन में भर्ती सर्जरी विभाग, ईएनटी विभाग और ऑर्थो विभाग के मरीजों को बेहतर और त्वरित एक्स-रे सेवाएं इसी भवन में मिलेंगी।

रेडियो-डायग्नोसिस विभागाध्यक्ष, डॉ. हरि सिंह ने कहा कि यह 500 एमए सीआर सिस्टम चिकित्सकों की नैदानिक क्षमता को बढ़ाएगा और मरीजों को रेडियो-डायग्नोसिस विभाग में स्थानांतरित करने की आवश्यकता भी नहीं होगी।
इस अवसर पर डॉ. संतोष कुमार (प्रोफेसर), सहायक प्रोफेसर डॉ. सचिन गुप्ता, विनोद शर्मा (नर्सिंग इंचार्ज) तथा रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के सभी रेजिडेंट डॉक्टर उपस्थित रहे