Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में मरीज को स्टेन्ट डाल कर सीने के दर्द में आराम दिलाया

स्थानीय समाचार

आगरा। सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. बसंत कुमार गुप्ता ने स्टेन्ट थ्रोम्बोसिस के एक मरीज को 2 स्टेन्ट डालकर सीने के दर्द में आराम दिलाया।

सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा के सुपरस्पेशियलिटी मे शनिवार को 2 मरीज़ों की एनजीओप्लास्टी की गयी। एक मरीज को 2024 में एक स्टेन्ट पड़ा था औऱ सुबह मरीज को सीने मे तेज दर्द हुआ। मरीज 2- 3 जगह डॉक्टर को दिखाने गया लेकिन स्ट्राइक की वजह से मरीज को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया ।
मरीज को तुरंत आई सी यू मे भर्ती करके ई सी जी कराने पर पता चला कि एक साल पहले वाला स्टेन्ट ब्लॉक हो गया है। मरीज को तुरंत कैथ लैब में शिफ्ट करके एंजियोग्राफी की गयी तो पता चला कि एक साल पहले वाला स्टेन्ट 100 % बंद है औऱ एक नस मे 90% ब्लॉकेज है

मरीज के परिजन को सारी स्तिथी को बता कर 100% ब्लॉकेज वाली नस मे 2 स्टेन्ट डाले गए । मरीज को तुरंत सीने के दर्द मे आराम मिला ।

डॉ बसंत कुमार गुप्ता न बताया कि अब तक मेडिकल कॉलेज के सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में 6 मरीज़ों की एंजियोप्लेस्टी हो गई है जिसमें चार मरीज़ों की आयुष्मान योजना से निशुल्क एंजियोप्लेस्टी की गई है ।

प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने कहा कि सुपरस्पेशियलिटी विंग में एंजियोग्राफ़ी व एंजियोप्लेस्टी की सुविधा होने से आगरा एवं आस पास के मरीज़ों को बहुत लाभ होगा।