Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में वर्ल्ड हैंड राइजिंग डे पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, दिया हाथों को साफ़ रखने का संदेश

स्थानीय समाचार

आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा आज वर्ल्ड हैंड राइजिंग डे के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा जागरूक पत्रक भी मरीजों में वितरित किए गए।

इस दौरान प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता और विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अंकुर गोयल ने मरीज और तीमारदारों को जानकारी देते हुए बताया कि समय-समय पर अपने हाथ किस तरह से धोने चाहिए। हाथों को स्वच्छ रखना चाहिए, जिससे उन्हें किसी भी तरह की बीमारी न लगे। हाथ न धोने से कई तरह की बीमारी हमारे शरीर में पहुंचती हैं। इसलिए समय-समय पर हमें हाथ को स्वच्छ रखना चाहिए।

जूनियर डॉक्टरों ने हाथों को साफ़ रखने का संदेश देते हुए लोगों पत्रक भी वितरित किए। साथ ही कॉलेज परिसर में जागरूकता रैली भी निकाली। कार्यक्रम में डॉक्टर सपना बंसल सहित कई चिकित्सक और जूनियर चिकित्सक मौजूद रहे।