Agra News: सिख तीर्थयात्रियों का हुआ भव्य स्वागत, सतश्री अकाल के जयकारों से गूंजता रहा कैंट रेलवे स्टेशन

विविध

आगरा। इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस से तीर्थ धामों की यात्रा पर निकले मध्य प्रदेश के 300 तीर्थयात्रियों के जत्थे का आगरा कैंट स्टेशन पर गुरु का सरोपा पहनाकर जोशीला स्वागत किया गया। इस दौरान कैंट स्टेशन परिसर बोले सो निहाल, सतश्री अकाल के जयकारों से गूंजता रहा।

ये तीर्थ यात्री इंदौर से श्री हरमंदर दरबार साहिब अमृतसर, श्री आनंदपुर साहिब, श्री फतेहगढ़ साहिब समेत अन्य तीर्थ धामों के दर्शन के लिए निकले हुए हैं। कैंट स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर आगरा की गुरुनानक नाम लेवा संगत ने सभी को गुरु का सरोपा पहनाया और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जत्थे की अगुवाई कर रहे बाबा संतोष सिंह ने बताया कि दस दिवसीय तीर्थयात्रा की का उद्देश्य गुरबाणी से गुरु घर से जोड़ना है।

इस दौरान सरदार बिजेंदर सिंह बाबा, राजू सलूजा, गुरसेवक श्याम भोजवानी, मोहन गनवानी छोटू, राजा सुखनानी ज्ञान सिंह, भारत मंगरानी संजय नोतनानी, कमल भोजवानी, हर्षिल आदि मौजूद रहे।।